UP Politics : मोदी कैबिनेट के विस्तार से पहले संजय निषाद ने बीजेपी को याद दिलाई योगी आदित्यनाथ की हार, जानिये वजह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट विस्तार को लेकर राजनीति पारा चरम पर है। मोदी कैबिनेट में किन मंत्रियों को जगह मिलेगी, इसका फैसला शाम छह बजे हो जाएगा। इस बीच यूपी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी ने मोदी कैबिनेट में जगह मांगी है। खास बात है कि पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद ने अपनी मांग रखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की पूर्व में हुई चुनावी हार का हवाला दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा, 'मैं दोहराना चाहता हूं कि प्रवीण निषाद ने 2018 में गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ को हराया था। 2019 में हमने बीजेपी के साथ 40 सीटें जीती थीं। अगर अनुप्रिया पटेल को कैबिनेट में सीट मिल सकती है तो 160 सीटें जीतने वाले निषाद पार्टी के नेता को भी मंत्री बनाया जाना चाहिए।'
बता दें कि संजय निषाद ने यूपी विधानसभा चुनाव में खुद को डिप्टी सीएम चेहरा बनाने की भी मांग की थी। इस मांग को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और बाद में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले थे। हाल में उनकी इसी मांग को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ भी मुलाकात हुई थी। सीएम ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि निषाद समाज को पूरा मान-सम्मान मिलेगा। साथ ही कहा था कि निषाद समाज पर दर्ज मामले वापस लेने की संभावनाओं पर जांच रिपोर्ट मंगा रहे हैं।
मोदी कैबिनेट में यूपी से इन्हें मिल सकती है जगह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी कैबिनेट के विस्तार में यूपी से चार से पांच नेताओं को शामिल किया जा सकता है। अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल का मंत्री बनन लगभग तय है। पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी, सांसद सत्यदेव पचौरी, सकल दीप राजभर और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन का नाम भी आगे चल रहा है।