रायबरेली में भाजपा महिला नेता की गाड़ी पर हमला, गुस्साए समर्थक धरने पर बैठे, पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप

रायबरेली की सदर विधानसभा की पूर्व भाजपा प्रत्याशी अनिता श्रीवास्तव की गाड़ी पर कुछ बाइक सवारों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। आगे पढ़ें...;

Update: 2022-07-29 05:08 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रायबरेली (Rae Bareli) में गुरुवार की रात को बीजेपी नेता अनीता श्रीवास्तव (Anita Srivastava) की गाड़ी पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में गाड़ी का शीशा टूटा मिला, लेकिन कार में मौजूद न होने की वजह से अनीता श्रीवास्तव की जान बच गई। वारदात की सूचना पुलिस (Police) को दी गई, लेकिन आरोप है कि पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। ऐसे में उनके समर्थकों ने धरना शुरू कर दिया। आला अधिकारियों को जब मामले की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा नेता अनीता श्रीवास्तव ने कहा कि वे केसों के संबंध में बातचीत करने के लिए वकील से मिलने गई थीं। सूचना मिली कि जिला अस्पताल में उनका परिचत भर्ती है। जब जिला अस्पताल पहुंची तो कुछ समय बाद ही तेज आवाज सुनी। उन्हें लगा कि गोली चली है। जब बाहर आए तो देखा कि उनकी कार का शीशा टूटा मिला है। इसके बाद पुलिस को वारदात की सूचना दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

रोते हुए सुनाई आपबीती

अनीता श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा था। तब से उनकी जान को खतरा है। उन पर पहले हमला हो चुका है। उन्होंने गनर की मांग की थी, लेकिन उनकी मांग को अनसुना कर दिया। बदमाशों का उद्देश्य कार को तोड़ना नहीं बल्कि मुझे मारना चाहते थे। किस्मत से मैं गाड़ी में मौजूद नहीं थी।

समर्थकों ने की नारेबाजी

अनीता श्रीवास्तव की कार पर हमले की सूचना पाकर समर्थक मौके पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना आला अधिकारियों तक पहुंची। इसके बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Tags:    

Similar News