खुद की गाड़ी में हूटर बजाकर ट्रक चालक को धमकाते दिखे भाजपा नेता, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

ट्रक चालक के हॉर्न बजाने से नाराज भाजपा नेता ने किया हंगामा। काफी देर तक पुलिस के समझाने पर दिया रास्ता।;

Update: 2021-09-03 07:10 GMT

उत्तर प्रदेश के कानपुर में गुरुवार रात भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह (BJP Leader Shailendra Singh) ने जमकर हंगामा किया। खुद अपनी गाड़ी में हूटर बजाकर कानून का उल्लंघन कर रहे भाजपा नेता ट्रक ड्राइवर को हॉर्न बजाने पर पाठ पढ़ाने निकल पड़े। इतना ही नहीं उन्होंने ट्रक चालक के साथ बदतमीजी करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस पर भी अपना रौब दिखाया। हालांकि जाम लगने और पुलिस के समझाने पर भाजपा नेता मौके से निकल गये। अब उनका यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है। जिसमें वह सत्ता के नशे में चूर दिख रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो (Video Viral) में दिखाई दे रहे शख्स का नाम शैलेंद्र सिंह है। वह कानपुर के रहने वाले है और भाजपा नेता है। रात के समय में शैलेंद्र अपनी गाड़ी में हूटर बजाते हुए जा रहे थे। इस दौरान ही उनकी गाड़ी के पीछे चल रहे ट्रक चालक ने उन्हें हॉर्न दे दिया। ट्रक चालक की इसी गलती पर शैलेंद्र सिंह नाराज हो गये। गुस्से से आग बबूला हुए भाजपा नेता ने बीच रास्ते गाड़ी खड़ी कर ट्रक चालक को धमकाना शुरू कर दिया। वह हाथ में एक डंडा लेकर दिखाई दे रहे हैं। इसमें शैलेंद्र सिंह ने ट्रक चालक को जमकर हड़काया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शैलेंद्र सिंह को समझाया।

खुद की गाड़ी में हूटर बजाकर ट्रक चालक को धमकाते रहे भाजपा नेता

खुद की गाड़ी में हूटर बजाकर सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता ट्रक ड्राइवर पर नो एंट्री के समय घुसने का आरोप लगाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शैलेंद्र सिंह को समझाया कि अब नो एंट्री नहीं है। साथ ही पुलिसकर्मियों ने भाजपा नेता की गाड़ी का हूटर बंद कराकर उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया। इस दौरान वह पुलिसकर्मियों को समझाते नजर आये, लेकिन कुछ देर बाद वह अपनी गाड़ी लेकर निकल गये। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक को भेजने के साथ ही जाम खुलवाया। हालांकि इस संबंध में पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

Tags:    

Similar News