पद यात्रा पर निकले भाजपा विधायक को गांव में जाना पड़ा भारी, ग्रामीणों ने हाथ पकड़कर कराई गंदे पानी की सेर फिर वायरल किया वीडियो- देखें

हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कमल मलिक अपने निर्वाचन क्षेत्र के ढोलपुर गांव में लोगों की समस्याएं जानने पहुंचे थे। इस दौरन उनके साथ ऐसी घटना घट गई, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना नहीं की होगी।;

Update: 2021-07-30 08:13 GMT

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में जलभराव से परेशान लोगों ने अपनी समस्या का निदान कराने के लिए ऐसा कदम उठाया, जिससे स्थानीय विधायक के तोते उड़ गए। इन लोगों ने गांव में पद यात्रा के दौरान (BJP Mla) भाजपा विधायक को न केवल बारिश के गंदे पानी में उतरने पर विवश कर दिया, बल्कि उनका वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस दौरान विधायक सिवाए मुस्कुराने के कुछ नहीं कर सके। हालांकि उन्होंने संयम बरते रखा और लोगों को भरोसा दिया कि उनकी समस्या का जल्द समाधान कराएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट से (Bjp Mla Kamal Malik) भाजपा विधायक कमल मलिक अपने निर्वाचन क्षेत्र के ढोलपुर गांव में लोगों की समस्याएं जानने पहुंचे थे। बारिश की वजह से गांव की कई गलियों में जलभराव था। ग्रामीणों ने विधायक कमल मलिक को जलभराव की वजह से हो रही परेशानियों को बताना शुरू किया।

कमल किशोर अभी समस्या सुन ही रहे थे कि इसी दौरान एक ग्रामीण ने उनका हाथ पकड़ा और इससे पहले कि वो कुछ समझ पाते उन्हें लेकर पानी में उतर गया। ग्रामीण ने विधायक को जलभराव वाली गली का चक्कर लगवाया। इस दौरान वहां मौजूद बाकी लोग भी हैरत में रह गए। कुछ लोगों ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और इंटरनेट पर डाल दिया, जो कि अब तेजी से वायरल हो रहा है।



ग्रामीणों को दिया समस्या के समाधान का भरोसा

विधायक कमल मलिक ने इस पूरे घटनाक्रम को बेहद ही सहज ढंग से लिया। वे गांव में काफी देर तक रूके और ग्रामीणों से अन्य तमाम समस्याओं पर भी बातचीत की। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जलभराव समेत तमाम समस्याओं का जल्द समाधान कराएंगे। 

Tags:    

Similar News