Kalyan Singh पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के मुंह पर पोती कालिख, कांग्रेस के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे, जानें पूरा मामला

सरूरपुर निवासी एडवोकेट जितेंद्र पांचाल ने अपने फेसबुक एकाउंट से एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उन्होंने पूर्व सीएम कल्याण सिंह का नाम लिए बिना आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।;

Update: 2021-08-25 11:08 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के निधन के बाद उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी (Objectionable Comment) करना मेरठ के एक नेता को भारी पड़ गया। गुस्साए लोगों ने न केवल इस नेता के मुंह पर कालिख पोत दी, बल्कि उसे जमकर जलील भी किया। इस दौरान एक पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। बताया जा रहा है कि आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला कांग्रेस (Congress) और उसके मुंह पर कालिख पोतने वाले लोग भाजपा (BJP) से जुड़े हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरूरपुर निवासी एडवोकेट जितेंद्र पांचाल ने अपने फेसबुक एकाउंट से एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि एक वरिष्ठ दंगाई का अंत हो गया। हां, मरने के बाद वो भी संत हो गया।

उन्होंने इसमें किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन सब जान गए थे कि उनका इशारा किसकी तरफ है। बताया जा रहा है कि जितेंद्र पांचाल तहसील मुख्यालय स्थित अपने चेम्बर में बैठे थे कि इसी दौरान कुछ लोग वहां आए और कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद जितेंद्र पांचाल के चेहरे पर कालिख पोत दी। कुछ देर बाद भाजपा से जुड़े सचिन खटीक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली कि स्व. पूर्व मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले का मुंह काला कर दिया। महापुरुषों का दोबारा अपमान किया तो कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।

इस संबंध में मीडिया ने जब संबंधित थाने में बात की तो बताया गया कि अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से लिखित शिकायत नहीं दी गई है। अगर शिकायत मिलती है तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Tags:    

Similar News