वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या, जबरन गुलाल लगाने से रोकने पर हुआ था विवाद शुरू
सूचना मिलने पर मंत्री अनिल राजभर भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया। हमलावरों की संख्या 25 के आसपास बताई गई है।;
उत्तर प्रदेश में वाराणसी के बराई गांव में होली के दिन भाजपा कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हमले में पीड़ित परिवार के चार लोग भी घायल हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बनी है। सूचना मिलने पर मंत्री अनिल राजभर भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया। एसपी ग्रामीण ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद आरोपियों के खिलाफ तेज कार्रवाई का भरोसा दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विवाद अबीर गुलाल लगाने को लेकर शुरू हुआ था। भाजपा कार्यकर्ता राजू राजभर (35) साल ने जब महिलाओं को जबरन अबीर गुलाल लगाने वालों का विरोध किया तो उनकी कहासुनी हो गई। इसके बाद उक्त युवक वहां से चले गए, लेकिन कुछ समय बाद ही 20-25 लोगों को साथ लेकर आए और राजू राजभर के घर के सामने आकर गालियां देने लगे। राजू ने जब दोबारा विरोध जताया तो उन्होंने उन पर हमला कर दिया। राजू को बचाने आए उनके परिवार के लोगों को भी पीटा गया।
हमले में राजू की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बनी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।