बुलंदशहर में राकेश टिकैत बोले- अवैध संपत्तियों पर चले बुलडोजर लेकिन..., हम करते रहेंगे विरोध
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बुलंदशहर में पत्रकारवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान कई तीखे सवालों का जवाब दिया। पढ़िये यह रिपोर्ट...;
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा है कि अवैध इमारतों (Illegal Buildings) पर बुलडोजर (Bulldozer) चलना चाहिए, लेकिन कब्जा मुक्त जमीन पर सरकार को युवाओं के लिए स्टेडियम (Stadium) भी बनाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हम किसानों के लिए लाभकारी योजनाओं का विरोध नहीं करते, हम केवल उन नीतियों के खिलाफ हैं, जो कि विकास की आड़ में किसानों की जमीन तक हड़प ली जाए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुलंदशहर के स्याना-बुलंदशहर राजमार्ग स्थित भाकियू नेता तेजवीर चौधरी के आवास पर आयोजित पत्रकारवार्ता में राकेश टिकैत ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन लंबे समय से किसानों की आवाज उठाती रही है। पिछले कई सालों से जुड़े होने के बावजूद जो लोग चले गए तो हम भी उनको नहीं पहचानते हैं। उन्होंने कहा कि हम सरकार की विकास नीतियों के विरोधी नहीं हैं लेकिन सरकार अगर किसान के खिलाफ नीतियां लेकर आएगी तो उसका पूरे देश में पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अगर संपत्तियों की जांच करना चाहते हैं तो जरूर करानी चाहिए, लेकिन उन पर जो ऋण चुकाना बाकी हो तो उनका भी बोझ कम करना चाहिए। एक सवाल के जवाब में टिकैत ने कहा कि हम राजनीति करने में भरोसा नहीं करते। केवल वोट डालना मतलब राजनीति करना नहीं होता है। उन्होंने बुलडोजर कार्रवाई का समर्थन किया।
बुलडोजर एक्शन से जुड़े सवाल पर टिकैत ने कहा कि गुंडों और माफियाओं की संपत्ति पर बुलडोजर चलना ही चाहिए, लेकिन कोई निर्दोष इसकी जद में न आए। सरकार को चाहिए कि जिन अवैध संपत्तियों को ध्वस्त किया जाए तो वहां युवाओं के लिए स्टेडियम बनाया जाए। उन्होंने यूपी के किसानों की समस्याओं को भी सामने रखा और कहा कि प्रदेश सरकार को हमारी मांगों का निदान करना चाहिए।