सपा नेता के अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रही बच्ची के परिजनों से ब्लैकमेलिंग, पीड़ित परिवार ने अखिलेश यादव से लगाई गुहार

यूपी के मुजफ्फरनगर में सपा नेता गौरव स्वरूप के अस्पताल में एक मजदूर के साथ ब्लैकमेलिंग किये जाने का मामला सामने है। यहां करीब 15 दिनों से एक बच्ची अपनी जिंदगी से लड़ रही है। अस्पताल ने अब उसका इलाज खर्च अब तीन गुना बढ़ा दिया है। पीड़ितों ने इस सपा नेता की शिकायत को ट्विटर के माध्यम से पूर्व सीएम अखिलेश यादव तक भी पहुंचे का प्रयास किया है।;

Update: 2020-12-15 10:02 GMT

यूपी के मुजफ्फरनगर से एक बड़ी ही निष्ठुरता का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के एक अस्पताल में एक बच्ची करीब 15 दिनों से एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। बीमार बच्ची के पिता मजदूर हैं। वहां भर्ती बच्ची की हालत बिगड़ती जा रही है तो अस्पताल प्रशासन खर्च तीन गुणा बढ़ा रहा है। जोकि यह एक तरह की ब्लैकमेलिंग ही है। यह अस्पताल सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप का बताया जा रहा है। आईएएस अफसर सेल्वा कुमारी जयराजन से भी इस बच्ची को बचाने में मदद करने की गुहार लगाई गई है।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव से बच्ची के पिता ने की अपील

यूपी के पूर्व सीएम एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी इस बच्ची की मदद करने का निवेदन किया गया है। परिजनों का कहना है कि आपने ऐसे बहुत से बच्चों की मदद की है। वहीं बच्ची के पिता ने आरोप लगाया कि गौरव स्वरूप ने कोई मदद नहीं की है। अखिलेश यादव जी ऐसे निष्ठुर नेता आपके अनुनायी नहीं हो सकते हैं। कृपया आप हमारी मदद करवाएं। बताया जा रहा है बच्ची के पिता बुरी तरह से परेशान हैं।


यूपी सरकार की ओर नहीं मिल रही कोई मदद

दूसरी ओर यूपी सरकार पर भी बच्ची के परिजनों की ओर किसी भी प्रकार की मदद नहीं किये जाने का आरोप लगाया जा रहा है। इस मामले पर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री कपिल देव और सीएमएस कह रहे है कि यह धर्मशाला नहीं है। बिना पैसे के इलाज नहीं करेंगे। यूपी सरकार की ओर से लगातार जाति धर्म से हमेशा ऊपर उठकर काम किये जाने के दावे किये जाते रहे हैं।

Tags:    

Similar News