बिजनौर के पटाखा गोदाम में ब्लास्ट के बाद छत उड़ी, तीन लोग झुलसे, कई मकानों में दरारें

बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के नूरपुर में एक पटाखा गोदाम है। गोदाम हुसैन और शाहिद नामक भाइयों के इस गोदाम में आज जबरदस्त विस्फोट हो गया। दमकल की टीमें मौके पर पहुंची हैं। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। अभी तक घटना के पीछे की वजह सामने नहीं आ सकी है।;

Update: 2022-05-10 05:19 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक पटाखा गोदाम (Cracker Warehouse) में आज विस्फोट (Blast) हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि गोदाम की छत उड़ गई, वहीं तीन कारीगर गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य भवन (CHC) में भर्ती कराया गया है। उधर, दमकल (Fire Brigade) की टीमें मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रही है। अभी तक विस्फोट की वजह सामने नहीं आ सकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के नूरपुर में एक पटाखा गोदाम है। आज पटाखा गोदाम में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट से गोदाम की छत उड़ गई। आग लगने से गोदाम में मौजूद तीन कारीगर बुरी तरह झुलस गए। विस्फोट की आवाज इतनी दूर तक गई कि लोग दहशत से भर गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने आग को बुझाने का असफल प्रयास किया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के साथ ही दमकल की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी हैं।

पुलिस का कहना है कि यह पटाखा गोदाम हुसैन और शाहिद नामक भाइयों का है। यहां पर पटाखा बनाने का भी काम होता है, ऐसा बताया गया है। एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि तीन कारीगर घायल हैं, जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच चल रही है। 

Tags:    

Similar News