झांसी में दो सगी बहनों समेत तीन युवतियां बागेश्वर धाम के लिए निकलीं, सपरार डैम में मिला तीनों का शव, पढ़िये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में झांसी के सपरार डैम में तीन युवतियों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस को पता चला है कि यह तीनों युवतियां बागेश्वर धाम के लिए घर से निकलीं थीं। पुलिस अब इस एंगल से कर रही मामले की जांच...;

Update: 2022-10-09 09:17 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में झांसी (Jhansi) के सपरार डैम (Saprar dam Mauranipur) में तीन युवतियों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस (Jhansi Police) ने शवों (Dead Bodies) को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतकों के शरीर पर किसी प्रकार के चोट का निशान नहीं है। ऐसे में पुलिस आत्महत्या (Suicide) या हत्या (Murder), दोनों ही एंगल से मामले की जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झांसी के मऊरानीपुर में सपरार बांध में शनिवार को एक युवती का शव बहता देखकर सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकालकर शिनाख्त करने का प्रयास किया। असफल प्रयास के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी कुछ समय ही निकला था कि फिर से पुलिस को सूचना मिली कि इसी डैम में दो और युवतियों के शव बह रहे हैं। इस पर पुलिस फिर से घटनास्थल की ओर दौड़ी और गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकाला। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उनके परिजनों की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि तीनों शवों पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। इनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच की है। झांसी के एसएसपी राजेश एस ने बताया कि तीनों युवतियों की आज सुबह शिनाख्त हुई है। इसमें दो सगी बहनें और तीसरी उनकी सहेली है। यह सात अक्टूबर की शाम को बागेश्वर धाम के लिए निकलीं थी। वहां क्या घटना घटी, इसकी जांच करेंगे। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

पिता ने लगाया यह आरोप

एक मृतक युवती के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। पिता ने कहा कि हमारी बेटी के पास इन दोनों लड़की का फोन आया था, जिसके बाद हमारी बेटी बिना कुछ बताए चली गई। यह इसी शुक्रवार को निकली थीं और आठ अक्टूबर को यह घटना हो गई। इनका फोन भी नहीं मिल रहा था। 

Tags:    

Similar News