बागपत में दो युवकों के शव संदिग्ध हालात में पेड़ से लटके मिले, हत्या या आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस के पास पहला मामला संतोषनगर गांव से आया है और दूसरा मामला कुरड़ी गांव से सामने आया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2022-06-15 09:29 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों के शव (Dead Body) संदिग्ध हालात (Suspicious Circumstances) में पेड़ से लटके मिले। सूचना मिलने पर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर कब्जे में ले लिया। आसपास के क्षेत्र की गहन जांच की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल पाएगा कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस के पास पहला मामला संतोषनगर गांव से आया है। यहां गांव के ही रहने वाले 22 वर्षीय आसू का शव एक खेत में पेड़ पर फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना आसू के परिजनों को दी और इसके बाद पुलिस को भी सूचित किया गया। जांच अधिकारी रवि रत्न ने बताया कि प्राथमिक जांच में लग रहा है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

उधर बागपत पुलिस को एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। मृतक की शिनाख्त 19 वर्षीय शाहनवाज निवासी टांडा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शाहनवाज अपने चाचा के साथ रहता था। कुरड़ी गांव में एक किसान के खेत में उसका शव पेड़ पर संदिग्ध हालात में मिला। जांच अधिकारी देवेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है। अभी तक इसके पीछे की वजह सामने नहीं आ सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसकी रिपोर्ट सामने आने के बाद उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। 

Tags:    

Similar News