शाहजहांपुर में बिजली गुल हुई तो दुल्हन ने दूल्हे के साथ कर दी होश उड़ाने वाली हरकत, अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी, जानें मामला
यह घटना शाहजहांपुर कके कटरा थाना क्षेत्र के पलिया दरोबस्त गांव की घटना है। वारदात के बारे में जानने के बाद पुलिस भी सकते में है। पुलिस का कहना है कि उसे बख्शा नहीं जाएगा और जल्द गिरफ्तार कर लेंगे।;
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में एक गांव में सुहागरात को बिजली गुल होने पर दुल्हन (Bride) ने दूल्हे (Groom) के साथ ऐसी हरकत कर दी, जिसे जानकर सब हैरान हैं। आरोपी दुल्हन अब मौके से फरार है। मामला पुलिस (Police) के पास पहुंचा है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना शाहजहांपुर कके कटरा थाना क्षेत्र के पलिया दरोबस्त गांव की घटना है। शिकायतकर्ता रिंकू सिंह ने बताया है कि उसकी कुशीनगर जिले के पटरबा थाना क्षेत्र में रहने वाली काजल से शादी हुई थी। वो 27 मई को बारात लेकर गया और वहां से 28 मई को दुल्हन लेकर लौटे थे।
शादी की पहली रात को करीब 11 बजे अचानक बिजली गुल हो गई। वो खुली हवा में सांस लेने के लिए छत पर चला गया। कुछ देर बाद जब नीचे आया तो काजल कहीं नहीं मिली। उसने इधर-उधर पता किया, लेकिन उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला। घर की तलाशी ली तो नकदी और जेवरात गायब मिले। इस पर समझ गया कि वो लूटेरी दुल्हन का शिकार बन गया है। उसने कई बार उसे कॉल करने का भी संपर्क किया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ मिल रहा है। रिंकू ने बताया कि उसके घर से 11 हजार रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात समेत अन्य सामान भी गायब है। उसने पुलिस से गुहार लगाई कि काजल का सुराग लगाकर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि वो किसी अन्य व्यक्ति को भी ऐसे न लूट सके।
पटरबा थाने के प्रभारी निरक्षक प्रवीण कुमार सोलंकी ने बताया कि आरोपी दुल्हन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल की मदद से आरोपी दुल्हन तक पहुंचने के लिए जानकारी जुटाई जा रही है। बताया गया है कि आरोपी दुल्हन कुशीनगर की रहने वाली है तो कुशीनगर पुलिस से भी जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।