बोलेरो-बाइक की टक्कर में दंपत्ति समेत साला-साली की मौत, चालक फरार

फतेहपुर जिले के बांदा-टांडा राजमार्ग पर एक एसयूवी और मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई, जिसमें पति-पत्नी समेत तीन और लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक लड़की बुरी तरह से घायल हो गई है।;

Update: 2023-01-16 08:35 GMT

उत्तर प्रदेश में दुर्घटनाएं टलने का नाम ही नहीं ले रही हैं। हर दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है। आज फिर फतेहपुर जिले के बांदा-टांडा राजमार्ग पर एक एसयूवी और मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। जिसमें पति-पत्नी समेत तीन और लोगों की मौत हो गई और एक लड़की बुरी तरह से घायल हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल किशोरी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने कहा कि बोलेरो चालक का खोजबीन की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के निवासी 23 वर्षीय नाजिम अपनी ससुराल दलौती गांव गया था। नाजिम रविवार की शाम को अपनी पत्ती सहाना और साले अतीक के साथ साली साहिना को मेला दिखाने के लिए गाजीपुर के शाह गांव गया था। मेला देखकर वापस लौटते समय बाइक सवार सिंधाव गांव के नजदीक पहुंचते ही बांदा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने सामने से टक्कर मार दी। जिसमें पति-पत्नी समेत और तीन लोग की मौत हो गई।

घटना की जानकारी राहगीरों ने नजदीकी पुलिस थाना में दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक जांच में डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। ललौली थाना के प्रभारी रवीन्द्र श्रीवास्तव ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि रविवार को नाजिम अपनी पत्नी समेत चचेरे साले और साली के साथ मोटरसाइकिल पर दलौती गांव से मेला देखकर वापस लौट रहा था। तभी अचानक सिंधवा गांव के पास नाजिम की मोटरसाइकिल एक तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो कार की चपेट में आ गई। उन्होंने कहा कि घटना होने के तुरंत बाद गांव वालों की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में डॉक्टर ने नाजिम, उसकी पत्नी और चचेरे साले अतीक को मृत घोषित कर दिया। सहिना की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और बोलेरो चालक की तलाश की जा रही है। 

Tags:    

Similar News