6 माह से लापता BSF सब इंस्पेक्टर, अब तक नहीं लगा कोई सुराग, पुलिस पर खोजने की जगह शिकायतकर्ता को ही धमकाने का आरोप
पीड़ित का आरोप है कि उनके भाई की हत्या कर दी है। जिसमें अपने बच्चों का ही हाथ है, लेकिन पुलिस उल्टा उन पर समझौता करने और घर बैठने का दबाव बना रही है। पुलिस के इस व्यवहार से तंग आकर सब इंस्पेक्टर के भाई वेदप्रकाश ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई। इस पर उन्हें भरोसा दिलाया गया कि मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंप दी गई है। जल्द ही टीम मामले का खुलासा कर देगी।;
Uttar Pradesh News उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में स्थित अगौता थाना क्षेत्र में एक बीएसएफ सब इंस्पेक्टर (BSF Sub Inspector) आज से छह माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। मामले में दरोगा के भाई ने उसकी गुमशुदगी पुलिस (UP Police) थाने में दर्ज कराई तो पीड़ित को ही डरा धमका दिया गया। यह कहना है अपने भाई की तलाश में पिछले 6 माह से थाने से लेकर अफसर और सीएम हाउस तक चक्कर लगा रहे वेदप्रकाश का। पीड़ित का आरोप है कि उनके भाई की हत्या कर दी है। जिसमें अपने बच्चों का ही हाथ है, लेकिन पुलिस उल्टा उन पर समझौता करने और घर बैठने का दबाव बना रही है। पुलिस के इस व्यवहार से तंग आकर सब इंस्पेक्टर के भाई वेदप्रकाश ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई। इस पर उन्हें भरोसा दिलाया गया कि मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंप दी गई है। जल्द ही टीम मामले का खुलासा कर देगी।
जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र में सैंगा जगतपुर गांव स्थित है। इस गांव के ही रहने वाले 54 वर्षीय रामपाल सिंह बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। इस समय वह राजस्थान के जैसलमेर में तैनात थे। 29 मार्च को रामपाल अपने घर आए थे। उन्हें अगले दिन यानि 30 मार्च को विशेष प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद जाना था। वेदप्रकाश ने बताया कि उन्हें पता लगा कि उनके भाई आये हैं तो वह अगले दिन भाई रामपाल से मिलने उनके घर पहुंचे। यहां रामपाल के बेटे ने बताया कि पिता जी चले गये हैं। उन्हें हैदराबाद जाने के लिए वह बाबूगढ़ छावनी हापुड़ छोड़कर आया हूं, लेकिन एक हफ्ते बाद रामपाल के ऑफिस से फोन पहुंचा की रामपाल यहां नहीं पहुंचे है। उनका फोन भी 29 तारीख से बंद जा रहा है। इसका पता लगते ही वेदप्रकाश ने मामले की शिकायत अगौता थाने में दी। उन्होंने भाई की गुमशुगदी दर्ज कराई।
बेटों पर ही पिता की हत्या का शक, शिकायकर्ता पर ही दबाव बना रही पुलिस
वहीं पीड़ित वेदप्रकाश का आरोप है कि उनके बेटों ने ही अपने पिता की हत्या की है। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से भी की है। आरोप है कि पुलिस कर्मी उल्टा इस मामले में उन्हें ही फंसाना चाहते हैं। इतना ही नहीं वह उन पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। पीड़ित ने तंग आकर पत्नी संग 27 सितंबर को जिलाधिकारी के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर गुहार लगाई। इस पर जिलाधिकारी ने मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंप दी है।