यूपी: बीएसपी को फिर से झटका, कैलाश नाथ सिंह यादव समेत कई नेताओं ने सपा में किया प्रवेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दीपावली नहीं मनाती है बल्कि लोगों का दिवाला निकाल देती है।;

Update: 2020-11-09 12:19 GMT

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। हालांकि इसके लिए अभी कोई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ही यूपी में पार्टी के बीच सियासी उठा-पटक देखने को मिल रही है। इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को झटका दिया है।

कैलाश नाथ सिंह यादव समेत कई नेताओं ने बसपा का साथ छोड़कर सपा से हाथ मिला ली है। कैलाश नाथ सिंह यादव, बालकुमार पटेल, कैसर जहां, सुनील यादव, कांग्रेस नेता राम सिंह पटेल, रमेश राही, जास्मीन अंसारी, अशफाक खां, जेडीयू नेता अरविंद सिंह पटेल, आशीष मिश्रा समेत कई नेताओं ने सपा में प्रवेश किया।

इस दौरान अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर भी जमकर हल्ला बोला है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी दीपावली नहीं मनाती है बल्कि लोगों का दिवाला निकाल देती है। उत्तर प्रदेश में किसी भी तरह से सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने नोटबंदी की थी।

सात विधायक भी छोड़ चुके हैं बसपा का साथ

बीजेपी ने देश की जनता को निराश कर उनके विश्वास को तोड़ा है। वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में सभी नेताओं ने अपनी सदस्यता भी ग्रहण कर ली। सपा के द्वारा बसपा को यह पहला झटका नहीं दिया गया, इससे पहले भी सपा ने बसपा को दरकिनार किया।

बता दें कि सात विधायक बसपा से बगावत कर सपा में शामिल हो गए। जिससे तिलमिलाई बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा था सपा की यह हरकत यूपी में होने वाले एमएलसी के चुनाव में काफी भारी पड़ेगी। उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी के दूसरे उम्मीदवार को हराने के लिए भविष्य में यूपी एमएलसी चुनाव में भाजपा या किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देगी।


Tags:    

Similar News