पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर तेज हुई सियासत, मायावती ने ट्वीट कर CM योगी पर कसा तंज

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगली साल विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने है। जिसके चलते सभी राजनिति पार्टियों ने कमर कास ली है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने पुलिस हिरासत (Police Custody) में एक युवक की हुई मौत को लेकर योगी सरकार (yogi government) पर जमकर निशाना साधा है।;

Update: 2021-11-11 08:23 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल विधानसभा चुनाव ( Up Assembly Elections 2022) होने है। जिसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने पुलिस हिरासत (Police Custody) में एक युवक की हुई मौत को लेकर योगी सरकार (yogi government) पर जमकर निशाना साधा है।

मायावती ने इस घटना को बेहद दुखद और शर्मनाक बताते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। मायावती ने गुरुवार को अपने ट्वीट में लिखा कासगंज में पुलिस कस्टडी में हुई एक और मौत अति-दुखद व शर्मनाक है। सरकार को इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को कड़ी सजा देनी चाहिए और पीड़ित परिवार की मदद भी करनी चाहिए।

योगी सरकार आए दिन कस्टडी में हो रही मौत को रोकने व पुलिस को जनता की रक्षक बनाने में विफल साबित हो रही है। यह अति-चिन्ता की बात है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कासगंज (Kasganj) में अल्ताफ अहमद नाम के एक युवक को पुलिस ने पूछताछ के लिये हिरासत में लिया था। जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसी के बाद मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है।

वही पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे (Rohan Pramod Botre) ने बताया मंगलवार को एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने के मामले में पूछताछ के लिए अल्ताफ अहमद को हिरासत में लिया गया था। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अल्ताफ ने शौचालय जाने की बात कही, उसे हवालात के अंदर बने शौचालय जाने दिया गया। जहां उसने अपनी जैकेट के हुक में लगी डोरी को शौचालय के नल में फंसा कर अपना गला घोंटने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि आरोपी के नहीं लौटने पर पुलिसकर्मी शौचालय गए और वहां उन्होंने अल्ताफ को गंभीर अवस्था में पाया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। वही पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा बेरहमी से पीटे जाने की वजह से उसकी मौत हुई है। इस मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) ने लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया है।

Tags:    

Similar News