बसपा सुप्रीमो मायावती बोलीं- संसद में ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं देखा, विपक्ष के लिए भी कही बड़ी बात
संसद में हंगामे को लेकर सत्ता और विपक्ष जहां एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस मुद्दे पर दोनों को घेरा है।;
बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती ने संसद में सत्ता और विपक्ष के बीच गतिरोध के बीच हुए हंगामे को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। मायावती का कहना है कि उन्होंने ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं देखा।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज ट्वीट में लिखा, देश की संसद व इसके उच्च सदन राज्यसभा में गत दिनों सत्ता व विपक्ष के बीच गतिरोध में जो कुछ हुआ वह अति दुर्भाग्यपूर्ण। मैंने अपने लम्बे संसदीय जीवन में बहुत बार सत्ता व विपक्ष के बीच तीखी तकरार, तनाव व तीव्र विरोध आदि देखे हैं किन्तु संसद में अब जैसा दृश्य कभी नहीं देखा है।'
बता दें कि संसद के मानसून सत्र के दौरान दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने जहां सरकार पर उनकी आवाज दबाने और जरूरी मुद्दों पर चर्चा से बचने के लिए लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया, वहीं सत्ता पक्ष ने यह कहते हुए निशाना साधा की विपक्ष ने पेगासस, जो कि मुद्दा ही नहीं है, उस पर चर्चा करने का दबाव बनाने के लिए पूरे मॉनसून सत्र को धो डाला।
एक रिपोर्ट के अनुसार इस बार के मॉनसून सत्र में संसद के दोनों सदनों में सिर्फ 22 फीसदी ही काम हो पाया है। संसद में रूल्स बुक को हवा में उड़ाने, मंत्रियों के हाथ से दस्तावेज लेकर फाड़ने, वेल में आकर नारेबाजी करने, सीटी बजाने, सभापति पर दस्तावेज फाड़कर फेंकने जैसे कई अमर्यादित कृत्य हुए। इन सबके चलते मॉनसून सत्र की कार्यवाही दो दिन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
संसद में हुए हंगामे को लेकर राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू भावुक भी हो गए थे। हालांकि कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल अभी भी मॉनसून सत्र के संचालन में व्यवधान के लिए सत्ता पक्ष को दोषी ठहरा रहे हैं, लेकिन बसपा सुप्रीमो ने सत्ता और विपक्ष दोनों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।