बसपा सुप्रीमो मायावती देश की राष्ट्रपति नहीं बनना चाहती, बोलीं- सपा रच रही यह साजिश, पीछे की वजह भी बताई

बसपा मायावती ने गुरुवार को पत्रकारवार्ता में कहा कि समाजवादी पार्टी अभी तक अफवाह फैला रही है कि बीजेपी को अब मुझे देश का राष्ट्रपति बनाना चाहिए। उन्होंने अखिलेश यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि यह घिनौनी राजनीति है, जिसे बंद किया जाना चाहिए।;

Update: 2022-04-28 07:29 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती (Mayawati) ने देश का राष्ट्रपति बनाए जाने की अटकलों को फिर से खारिज किया है। बसपा प्रमुख ने पहले जहां इस अफवाह के लिए बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) को जिम्मेदार बताया था, वहीं अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर कड़ा प्रहार किया है। मायावती का कहना है कि सपा की साजिश कभी पूरी नहीं होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बसपा मायावती ने गुरुवार को पत्रकारवार्ता में कहा कि समाजवादी पार्टी अभी तक अफवाह फैला रही है कि बीजेपी को अब मुझे देश का राष्ट्रपति बनाना चाहिए। उन्होंने अखिलेश यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि यह घिनौनी राजनीति है, जिसे बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे प्रदेश में रहकर जनता की सेवा करनी है। मुझे उत्तर प्रदेश का सीएम बनना है और आगे चलकर प्रधानमंत्री भी बनना है, लेकिन राष्ट्रपति पद नहीं चाहती हैं।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि मैं ऐश और आराम की जिंदगी जीना नहीं चाहती बल्कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम के रास्ते पर चलकर दबे-कुचले लोगों के लिए काम करती रहूं। उन्होंने कहा कि सपा मुझे देश का राष्ट्रपति बनाने का सपना देख रही है ताकि यूपी के सीएम पद के लिए उनका रास्ता साफ हो जाए। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में बसपा दोबारा से अपार समर्थन पाकर मजबूत सरकार अवश्य बनाएगी। 

बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती भी राष्ट्रपति बनाए जाने की अटकलों को लेकर बीजेपी पर कड़ा प्रहार किया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी और आरएसएस ने यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान जनता के बीच यह भ्रामक प्रचार किया गया कि मुझे देश का राष्ट्रपति बना दिया जाएगा। इस वजह से बीएसपी में आस्था रखने वाले लोगों का वोट छीन लिया गया। उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति बनाने का प्रस्ताव कोई भी दल देगा तो भी कभी स्वीकार नहीं करेंगी। 

Tags:    

Similar News