UP Budget: मायावती ने यूपी बजट को घिसापिटा बताया, योगी सरकार की नीयत पर उठाए सवाल

बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि गरीबी और बेरोजगारी से घिरे राज्य के लिये यह बजट किसी ‘अंधे कुएं' के समान है। जानिये आगे क्या कहा?;

Update: 2022-05-26 09:53 GMT

Uttar Pradesh Budget 2022-23 Update: उत्तर प्रदेश के 2022-23 बजट को बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने घिसापिटा बताया है। उन्होंने योगी सरकार (Yogi Government) पर हमला बोलते ही सरकार की नीयत पर सवाल उठाए हैं। उधर, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी यूपी बजट (UP Budget 2022-23) को निराशाजनक करार चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि गरीबी और बेरोजगारी से घिरे राज्य के लिये यह बजट किसी 'अंधे कुएं' के समान है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'यूपी सरकार का बजट प्रथम दृष्टया वही घिसापिटा, अविश्वनीय तथा जनहित एवं जनकल्याण में भी खासकर प्रदेश में छाई हुई गरीबी, बेरोजगारी व गड्ढायुक्त बदहाल स्थिति के मामले में अंधे कुएं जैसा है, जिससे यहां के लोगों के दरिद्र जीवन से मुक्ति की संभावना लगातार क्षीण होती जा रही है।

उन्होंने आगे लिखा कि यूपी के करोड़ों लोगों के जीवन में थोड़े अच्छे दिन लाने के लिए कथित डबल इंजन की सरकार द्वारा जो बुनियादी कार्य प्राथमिकता के आधार पर होने चाहिए थे, वे कहां किए गए। स्पष्टतः नीयत का अभाव है तो फिर वैसी नीति कहां से बनेगी। उन्होंने पूछा कि जनता की आंखों में धूल झोंकने का खेल कब तक चलेगा?

बता दें कि इससे पूर्व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी यूपी बजट को निराशाजनक बताते हुए योगी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि यह इस सरकार का छठा बजट है और इसमें सब कुछ घटा है। यह बजट नहीं है, यह बंटवारा है।

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने अपने पांच साल में जो घोषणापत्र जारी किया था, उसमें कहा था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी। आज हम 2022 में है और छठवां बजट पेश हो रहा है। घोषणा पत्र के वादों पर अखिलेश ने पूछा कि क्या सरकार बताएगी कि उसका क्या हुआ? गौरतलब है कि खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रदेश का 6.15 लाख करोड़ रुपये केे अनुमानित व्यय वाला बजट प्रस्ताव विधान मंडल के दोनों सदनों में पेश किया।

Tags:    

Similar News