अखिलेश यादव ने हिंसा करने वालों को भाजपा का बताया गुंडा, मायावती को फिर आई सपा की याद, जानिये क्या कहा ?
उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के दौरान गुरुवार को कई जिलों में जमकर बवाल हुआ। यूपी पुलिस ने 14 घटनाओं की पुष्टि की, लेकिन विपक्ष का आरोप है कि इससे ज्यादा घटनाए हुई हैं, जिसके लिए सीधे सीएम योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार ठहराया गया है।;
उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के दौरान हुई हिंसा के बाद अब आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी जहां खुद को पीड़ित बताते हुए बीजेपी पर आरोप लगा रही है, वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के साथ ही सपा को भी निशाने पर ले लिया है। इन सबके बीच योगी सरकार ने हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा ने गुंडों को छूट दे दी है। महिलाओं को भी भाजपा की गुंडागर्दी का सामना करना पड़ा। महिला का सामान चोरी हुआ, कपड़े फाड़े गए। यह सब मुख्यमंत्री के इशारे पर हुआ। अफसरों ने मोबाइल बंद रखा था। अखिलेश ने कहा कि हम चुप नहीं बैठेंगे। हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ हैं। जो अफसर गुंडों का सपोर्ट कर रहे हैं, उनकी सूची तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है।
मायावती ने साधा दोहरा निशाना
बसपा प्रमुख मायावती ने बीजेपी के साथ ही सपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'यूपी पंचायत चुनाव में भाजपा द्वारा पहले जिला पंचायत अध्यक्ष और अब ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान भी सत्ता व धनबल का घोर दुरुपयोग व हिंसा आदि जो हो रही है, वह सपा शासन की ऐसी अनेकों यादें ताजा कराता है। इसीलिए बीएसपी ने इन दोनों अप्रत्यक्ष चुनावों को नहीं लड़ने का फैसला लिया।
अब यूपी विधानसभा का चुनाव निकट है तब भाजपा सरकार के विरूद्ध सपा जो जुबानी विरोध व आक्रामकता दिखा रही है, वह घोर छलावा व अविश्वसनीय, क्योंकि इन्हीं सब सत्ता के दुरुपयोग व हर कीमत पर चुनाव जीतने आदि के लिए सपा का पूरा शासनकाल काफी चर्चाओं में रहा। जनता कुछ भी नहीं भूली।'
बसपा प्रमुख ने आगे लिखा, 'बात-बात पर हल्लाबोल के तेवर वाली सपा यहां के गरीबों, किसानों व बेरोजगारों आदि के अधिकारों तथा दलितों, पिछड़ों व मुस्लिम समाज के ऊपर यहां लगातार हो रहे अन्याय-अत्याचार व हिंसा आदि पर अभी तक निष्क्रिय क्यों रही है? यह भी सोचने की बात है।'
सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज टीम-9 की बैठक में निर्देश दिए कि नामांकन प्रक्रिया के दिन जिन्होंने भी माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। सीएम ने कहा कि कई जनपदों में अप्रिय घटनाएं हुई हैं। पुलिस बल अतिरिक्त सतर्कता के साथ कार्य करे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी दशा में माहौल बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।