यूपी के Hardoi में थाने पर चला बुलडोजर, Allahabad HC के आदेश पर हुई कार्रवाई, जानें वजह

Bulldozer Action on Police Station: यूपी (UP) के हरदोई (Hardoi) में एक थाने पर बुलडोजर चला है। यह कार्रवाई इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद की गई है। जानें, क्या है पूरा मामला...;

Update: 2023-08-25 11:53 GMT

Bulldozer Action on Police Station: उत्तर प्रदेश (UP) के हरदोई (Hardoi) जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बता दें कि हरदोई में एक थाने पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाया गया है। दरअसल, थाने के भवन का एक हिस्सा कोर्ट की जमीन पर बना था, जिसके चलते अब इस हिस्से को बुलडोजर से गिरा दिया गया। यह कार्रवाई इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) के आदेश के बाद की गई है। इस दौरान मौके पर एसडीएम, तहसीलदार और प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे।

पूरा मामला हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली (Shahabad Police Station) का है, जहां मुंसिफ कोर्ट की जमीन पर अवैध रूप से बना कोतवाली भवन का आधा हिस्सा बुलडोजर से तोड़ दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे पुलिस कोतवाली के भवन पर बुलडोजर चल रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि शाहाबाद तहसील मुख्यालय (Shahabad Tehsil) में थाने से लगा हुआ मुंसिफ कोर्ट बना हुआ है। उसकी कुछ जमीन खाली पड़ी हुई थी। मुंसिफ कोर्ट की इमारत तो पिछले दो दशक से बनी हुई है, जिसमें कोई कामकाज नहीं होता है। थाने के कर्मचारियों ने कोर्ट की ही जमीन पर महिला हेल्प डेस्क और थाना प्रभारी का ऑफिस बना लिया था।

एसडीएम पूनम भास्कर की नेतृत्व में हुआ एक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिन पहले हरदोई जिला जज राजकुमार सिंह (District Judge Rajkumar Singh) ने मुंसिफ कोर्ट के भवन का निरीक्षण किया था और राजस्व विभाग की टीम को निर्देश दिया था कि जमीन की पैमाइश कराए। इस दौरान जो भी अतिक्रमण मिले, उसे ध्वस्त कर दिया जाए। इसके बाद 24 अगस्त को कोतवाली के उस हिस्से को बुलडोजर से गिरा दिया गया, जो अदालत की जमीन पर बना था। जांच में पता चला कि शाहाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक का आवास, प्रभारी निरीक्षक का आधा कार्यालय, महिला हेल्प और मेन गेट मुंसिफ कोर्ट की जमीन पर बना है। इसके बाद एसडीएम पूनम भास्कर (SDM Poonam Bhaskar) की नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चलाकर पूरे अतिक्रमण को गिरा दिया।

Also Read: गोरखपुर में बुलडोजर की कार्रवाई, माफिया राकेश यादव ने किया सरेंडर

Tags:    

Similar News