UP: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक सड़क हादसा, कंटेनर से बस की टक्कर में 4 की मौत, 42 जख्मी
बीती रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर इटावा में यूपी से राजस्थान जा रही डबल डेकर बस की कंटेनर से टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।;
दिवाली (Diwali) से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से भीषण सड़क हादसे (Accident) की खबर आई है। इटावा (Etawah) जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra Lucknow Expressway) पर बस (Bus) का एक्सीडेंट हुआ है। डबल डेकर बस की आगे चल रहे एक कंटेनर (Container) से भिडंत हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत (Four People Died) हो गई और 42 लोग घायल (42 People Injured) हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adiyanath) ने ट्वीट कर शोक प्रकट किया है।
गोरखपुर से राजस्थान के अजमेर जा रही डबल डेकर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर इटावा के सैफई के चैनल नंबर 103 के पास आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई। हादसे के समय बस में करीब 60 यात्री सवार थे। जिनमें से चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ 42 यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर DM और SSP भी पहुंच गए। घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया। हादसा इतना भयंकर था कि तीन घंटे की मशक्कत के बाद क्रेनों की मदद से बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। हादसा रात के करीब दो बजे हुआ।
इन लोगों की हुई मौत
इस भीषण सड़क एक्सीडेंट में जिन लोगों की मौत हुई है-
- हामिद अली पुत्र अयूब, उम्र 35 साल, निवासी भूरकेश्वर, झुंझुनूं (राजस्थान)
- सुमेर सिंह गुर्जर पुत्र छेथमल, उम्र 52 साल, निवासी गुर्जर कॉलोनी, कलवार रोड, जयपुर (राजस्थान)
- सोनू कुमार चतुर्वेदी पुत्र श्रीलाल चतुर्वेदी, उम्र 32 साल, निवासी रघुवंशी कॉलोनी, करौली, (राजस्थान)
- आशी उर्फ श्रेया, उम्र 7 साल, निवासी आगरा (उत्तर प्रदेश)
नींद की झपकी आने से हुआ हादसा, CM ने जताया शोक
SSP जय प्रकाश सिंह ने बताया कि ड्राईवर को झपकी आ जाने की वजह से बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे कंटेनर में घुस गई। बस जिस कंटेनर से टकराई, उसमें मोरंग भरा हुआ था। हादसे पर CM योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया है। मुख्यमंत्री ऑफिस के ट्विटर हैंडल ने ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद इटावा में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।