Kanpur Raid Case : इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर गिरी गाज, घर से मिले सोने को लेकर अब होगी पूछताछ
कानपुर (Kanpur) के इत्र कारोबारी पीयूष जैन (perfume trader Piyush Jain) के घर से भारी मात्रा में सोना बरामद होने के बाद अब राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) पूछताछ करेगा।;
कानपुर (Kanpur) के इत्र कारोबारी पीयूष जैन (perfume trader Piyush Jain) के घर से भारी मात्रा में सोना बरामद होने के बाद अब राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) पूछताछ करेगा। इसके लिए जेल में बंद पीयूष जैन को डीआरआई (DRI) रिमांड पर लेगी। कोर्ट के आदेश के बाद डीआरआई (Switzerland) की टीम स्विट्जरलैंड (Switzerland) के सोने के कनेक्शन पर भी पूछताछ करेगी।
जानकारी के मुताबिक, पीयूष जैन पर डीजीजीआई, इनकम टैक्स ( Income Tax, Customs Act) के बाद अब डीआरआई ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीआरआई ने पीयूष जैन के घर से 23 किलो सोना बरामद होने पर सीमा शुल्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। डीआरआई की शुरुआती जांच में घर से हुए बरामद सोने का स्विट्जरलैंड कनेक्शन (Switzerland Connection) सामने आ रहा है।
आशंका जताई जा रही है कि बरामद सोना अवैध रूप से तस्करी कर लाया गया था। बरामद हुए सोने पर खरोंच के कुछ निशान बने हुए है। माना जा रहा है कि स्विट्जरलैंड के सोने के कनेक्शन को छिपाने के लिए कंपनी के नाम को हटाया गया है। डीआरआई को संदेह है कि जिन कंपनियों के नाम खरोंच कर मिटाए गए हैं, वह दो कंपनियां हैं और दोनों कंपनियों का स्विट्जरलैंड से कनेक्शन है। दोनों कंपनियां स्विट्जरलैंड में सोना बेचने का कारोबार करती हैं।
बता दें कि अरबों के काले धन के मामले में गिरफ्तार पीयूष जैन ने कोर्ट से मांग की है कि उन पर टैक्स चोरी (Tax Evasion) और जुर्माना समेत 52 करोड़ रुपये का टैक्स लगाया जाए। पीयूष ने मांग की है कि जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय ( GST Intelligence Directorate General) 52 करोड़ रुपये काटकर शेष राशि वापस करे। इस संबंध में पीयूष जैन की ओर से कोर्ट में अर्जी दी गई है। वर्तमान में पीयूष जैन 14 दिनों की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में कानपुर जेल में बंद है।