सड़क किनारे कार का टायर बदलते समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, बाप-बेटे समेत 3 की मौत, 4 घायल
सीएम योगी ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुँच कर पीड़ितों की हर सम्भव मदद करने तथा दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।;
दिल्ली से झांसी जाते समय राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर कार का टायर बदलते समय तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बाप बेटे को कुचल दिया। हादसे में बाप बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 लोग घायल हो गये। हादसे का पता लगते ही कोहराम मच गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर दुख प्रकट करते हुए घायलों के उपचार के निर्देश दिये हैं। वहीं बाप बेटे की मौत से परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को 45 वर्षीय बुद्धि सिंह अपने बेटे व अन्य साथियों संग दिल्ली से झांस जा रहे थे। वह राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर इटावा के पास ही पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी कार का टायर पंचर हो गया। इस पर वह कार सड़क के किनारे खड़ी कर टायर बदलने लगे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। रफ्तार इतनी जोरदार थी कि बुद्धि सिंह और उसके बेटे 25 वर्षीय दीपक, कार चालक कमरुज्जमा की मौत मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में 4 लोग घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर इटावा क्षेत्र की थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देकर घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुँच कर पीड़ितों की हर सम्भव मदद करने तथा दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।