Lucknow में सड़क किनारे दीयों पर डंडे बरसाने वाली महिला पर केस दर्ज, देखिये 'पागलपन' का Viral Video

गोमतीनगर स्थित पत्रकारपुरम में दीया विक्रेताओं की दुकानों को नष्ट करने वाली महिला के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए की है।;

Update: 2022-10-25 08:16 GMT

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सड़क किनारे दीया विक्रेताओं की दुकानों को नष्ट करने वाली महिला के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ वारंट जारी कराने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोमतीनगर स्थित पत्रकारपुरम में एक महिला दीवाली के दिन अस्थायी दुकानों के पास पहुंची और डंडों से दुकान में रखे सामान को नष्ट करने लगी। वो एक के बाद एक वार करते हुए दीयों को तोड़ती चली गई। लोग कुछ समझते, इससे पहले महिला अपना काम करके फिर घर की ओर चली जाती है। इसके बाद लोग समझ नहीं पाते कि आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।

इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो अपलोड होते ही वायरल हो गया। कई यूजर्स जहां इस महिला को पागल बताने लगे तो कई उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे। वीडियो जब पुलिस के पास पहुंचा तो महिला के खिलाफ गैर संज्ञेय अपराध दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस महिला से पूछताछ की जाएगी। तय प्रक्रिया का पालन कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, बताया जा रहा है कि आरोपी महिला घर से फरार है। उसके खिलाफ वारंट जारी होते ही महिला को गिरफ्तार करने की दिशा में पुलिस जुट जाएगी। 


Tags:    

Similar News