Lucknow Girl का नया वीडियो सामने आने पर खुली लखनऊ पुलिस की पोल, आरोपी कैब ड्राइवर निकला बेकसूर... देखिये सच्चाई

लखनऊ पुलिस पर आरोप है कि उसने सब कुछ जानते हुए भी कैब चालक पर ही शांतिभंग का चालान कर दिया। कैब चालक के भाइयों को भी रातभर थाने में बिठाए रखा और गाड़ी छोड़ने की एवज में आठ हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। सोशल मीडिया पर लखनऊ पुलिस के खिलाफ भी लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है।;

Update: 2021-08-03 08:18 GMT

लखनऊ के अवध चौराहे पर कैब ड्राइवर की पिटाई करने वाली लड़की का नया वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। कैब चालक को लॉकअप में डालने वाली लखनऊ पुलिस को इस नए वीडियो के वायरल होने के बाद अब लड़की के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करने को विवश होना पड़ा है। इस घटना को लेकर देशभर में बहस छिड़ गई है कि हर बार लड़का ही गलत हो, यह जरूरी नहीं है। पुलिस को साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करनी चाहिए।

दरअसल, लखनऊ के अवध चौराहे पर बना वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़की कैब चालक पर थप्पड़ बरसाते दिख रही थी। लड़की इस कदर गुस्से में थी कि उसने कैब चालक का मोबाइल तोड़ दिया। यही नहीं, जब एक अन्य युवक ने कैब चालक को बचाने का प्रयास किया तो लड़की ने उसे भी थप्पड़ जड़ दिए। इस वीडियो में दिखाई दे रहा था कि मौके पर ट्रैफिक पुलिस का एक जवान भी मौजूद है, लेकिन उसकी मौजूदगी में भी लड़की कैब चालक को पिटती रही।

इस वीडियो को देखकर सभी को यह लग रहा था कि कैब चालक ने ही गलती की होगी, लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है, उससे न केवल कैब चालक बेकसूर साबित हो गया है, बल्कि लखनऊ पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं। नए वीडियो में साफ दिखाई दिया कि उक्त लड़की ग्रीन सिग्नल होने के बावजूद सड़क पार कर रही थी। इस दौरान वो कई वाहनों की चपेट में आते आते बची। कैब चालक ने वक्त रहते ही गाड़ी रोक ली थी, लेकिन बावजूद उसके इस लड़की ने न केवल उसकी गाड़ी और मोबाइल को नुकसान पहुंचाया, बल्कि उसे थप्पड़ भी मारती चली गई।

पहला वीडियो

लखनऊ पुलिस पर आरोप है कि उसने सब कुछ जानते हुए भी कैब चालक पर ही शांतिभंग का चालान कर दिया। कैब चालक के भाइयों को भी रातभर थाने में बिठाए रखा और गाड़ी छोड़ने की एवज में आठ हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने जमकर गुस्सा निकाला। ट्विटर पर हैशटैग #ArrestLucknowGirl ट्रेंड होने लगा।

नया वीडियो 

सोशल मीडिया पर भारी दबाव के बीच लखनऊ पुलिस भी बैकफुट पर आ गई और पीड़ित कैब चालक सआदत की शिकायत पर प्रियदर्शिनी यादव के खिलाफ लूट और तोड़फोड़ की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। हालांकि सोशल मीडिया पर लोग उन पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जिन्होंने सब कुछ जानते हुए भी कैब चालक और उसके भाइयों को प्रताड़ित किया। 

Tags:    

Similar News