सीबीआई करेगी टीआरपी घोटाले की जांच, यूपी सरकार ने केंद्र को भेजी थी सिफारिश

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बीते मंगलवार को कहा कि केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की तरफ से सीबीआई जांच की अधिसूचना जारी कर दी गई है।;

Update: 2020-10-21 03:02 GMT

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अब टीवी चैनलों द्वारा टीआरपी हासिल करने के लिए किए जा रहे फर्जीवाड़े की जांच करेगी। जांच एजेंसी ने इस मामले में दिल्ली में केस भी दर्ज कर लिया है। हजरतगंज थाने में विज्ञापन एजेंसी गोल्डन रैबिट कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड के क्षेत्रीय निदेशक कमल शर्मा ने 17 अक्टूबर को इस मामले में केस दर्ज कराया था।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस एफआईआर के आधार पर मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बीते मंगलवार को कहा कि केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की तरफ से सीबीआई जांच की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जांच एजेंसी सीबीआई की दिल्ली ब्रांच ने अपने यहां मुकदमा दर्ज भी कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीवी चैनलों की टीआरपी मापने में हुए खेल को लेकर दर्ज केस में राजधानी लखनऊ पुलिस ने शासन से सीबीआई जांच की मांग की थी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि टीआरपी में फर्जीवाड़े को लेकर मुंबई में 3 टीवी चैनलों और एक एंकर के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इस विवाद के बाद टीआरपी मापने वाली संस्था ब्रॉडकास्टिंग ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) ने 90 दिनों के लिए टीआरपी पर रोक लगा दी है।

Tags:    

Similar News