समन देने गई यूपी पुलिस की महिला कांस्टेबल ने किया बच्चे का अपहरण, हकीकत सामने आने पर विभाग में मचा हड़कंप
इटावा के बकेवर थाने में तैनात मीना देवी 13 फरवरी को कन्नौज के गांव सौरिख में समन तामील कराने गई थी, जहां उसने एक बच्चे का अपहरण कर लिया। यह बच्चा अपने पिता के पीछे-पीछे घर से निकला था और रास्ता भटककर रो रहा था। आरोपी अब सलाखों के पीछे है। पुलिस किस तरह इस आरोपी तक पहुंची, चलिये बताते हैं...;
इटावा के बकेवर थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी को चार साल के बच्चे का अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसने इस वारदात को कन्नौज के सौरिख गांव में अंजाम दिया। वो गई तो वहां पर एक समन तामिल कराने थी, लेकिन चार साल के मासूम का अपहरण कर लिया। बच्चे के परिजनों ने जब पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दी तो पुलिस ने देर न करते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी। जांच आगे बढ़ी तो इटावा की यह आरोपी महिला पुलिसकर्मी रंगे हाथ पकड़ी गई। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे अब जेल भेज दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कन्नौज के सौरिख गांव में नगरिया महादेव निवासी सानू का चार साल का बच्चा आयुष घर के बाहर से लापता हो गया। वह अपने पिता के पीछे पीछे घर से बाहर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। हर जगह तलाश करने के बाद भी जब आयुष का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस को पता चला कि आयुष पिता के पीछे-पीछे गया तो कुछ दूर जाकर रास्ता भटककर रोने लगा था। इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी आई और वहां मौजूद लोगों से यह कहकर आयूष को अपने साथ ले गई कि वह बच्चे को थाने जाकर पुलिस को सौंप देगी। पुलिस को जब पता चला कि वह आयुष को लेकर पहुंची ही नहीं तो हड़कंप मच गया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। इसमें महिला पुलिसकर्मी का चेहरा दिखाई दे गया। पुलिस ने जब उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि आयुष को जो महिला लेकर गई है, वो इटावा के बकेवर थाने में तैनात मीना देवी है। पुलिस ने देर न करते हुए तुरंत उसके घर पर दबिश दी, जहां से आयुष को बरामद कर लिया गया।
जांच में पता चला कि मीना को सौरिख गांव में 13 फरवरी को एक समन तामील कराने भेजा गया था। लेकिन उसने वहां जाकर इस वारदात को अंजाम दे डाला। कानपुर के राजपुर गांव की रहने वाली मीना को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मीना ने लॉकडाउन के वक्त अपने पति पर देह व्यापार करने का आरोप लगाया था। उसने न्याय न मिलने का हवाला देते हुए कानपुर पुलिस पर भी आरोप लगाए थे। हमेशा किसी न किसी से उसका झगड़ा होता रहता था, लेकिन वो किसी बच्चे का अपहरण करने जैसी संगीन वारदात भी कर सकती है, इसका अंदाजा किसी को नहीं था।