Mathura news: CMO ऑफिस में पंप हाउस से क्लोरीन गैस का रिसाव, 10 से ज्यादा छात्राएं बेहोश
Gas Leak In Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में सीएमओ कार्यालय में रखे सिलेंडर से क्लोरीन गैस रिसाव हो जाने से 10 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;
Gas Leak In Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय परिसर में बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल यहां सीएमओ ऑफिस में रखे सिलेंडर से क्लोरीन गैस रिसाव हो गया। रिसाव के बाद क्लोरीन गैस के चपेट में आने से कम से कम 10 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई है। छात्राओं की तबीयत बिगड़ते ही हड़कंप मच गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। छात्राओं को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद क्लोरीन गैस का रिसाव रोका जा सका।
सिलेंडर में जंग लगने से लीक हुई गैस
अग्निशमन विभाग के कर्मियों के अनुसार करीब 20 साल पहले सीएमओ ऑफिस के बगल में स्थित पंप हाउस से जिला अस्पताल को पानी की सप्लाई होती थी। जिला अस्पताल में पंप हाउस बना तो यहां से पानी की सप्लाई बंद हो गई। तभी से पंप हाउस बंद पड़ा है। इसमें क्लोरीन के 100-100 किलो से भरे दो सिलेंडर रखे हुए थे। कई सालो से किसी ने ध्यान नहीं दिया और सिलेंडर में जंग लगने से लीक हो गया।
काफी मशक्कत के बाद रुका गैस रिसाव
गैस का रिसाव अधिक होने के कारण सीएमओ कार्यालय के साथ आसपास गैस फैल गई। लोगों की आंखों में जलन और गले में खराश के साथ घुटन होने लगी। इससे नर्सिंग छात्रावास में पढ़ने वाली लगभग 10 छात्राएं बेहोश हो गईं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर कर्मियों ने सिलेंडर से क्लोरीन गैस के रिसाव को रोकने के लिए मशक्कत शुरू की। जानकारी के मुताबिक करीब एक घंटे में कर्मचारी अंदर घुसे और सिलेंडर को पानी से भरे ड्रम में डालकर गैस का रिसाव बंद किया।
गुुरुवार शाम को भी हुआ था गैस का रिसाव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जाता है कि बीते दिन गुरुवार शाम को भी क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ था। इसके बाद सीएमओ ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया। पंप हाउस में रखे क्लोरीन के दोनों सिलेंडर को ठीक से चेक नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें:- UP Politics: 4 बार सांसद रहे रवि वर्मा ने छोड़ा अखिलेश का साथ, कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें