बरेली के पुलिस थाने में महिला सिपाही को लेकर दो कांस्टेबल आपस में भिड़े, चली गोली और फिर...
बरेली के बहेड़ी थाने में महिला सिपाही को लेकर दो कांस्टेबल आपस में भिड़ गए। पहले दोनों में जमकर गाली गलौच हुआ और फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई। हड़कंप उस समय मचा, जब एक कांस्टेबल ने दूसरे पर फायर झोक दिया। पढ़िये रिपोर्ट...;
उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में एक पुलिस थाने के भीतर महिला सिपाही को लेकर दो कांस्टेबल आपस में भिड़ (Clash Between Two Constables) गए। पहले दोनों में जमकर गाली गलौच हुआ और फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई। हड़कंप उस समय मचा, जब एक कांस्टेबल ने दारोगा की रिवाल्वर लेकर दूसरे पर फायर (Fire) झोंक दिया। गनीमत यह रही कि वो वो बाल-बाल बच गया। संबंधित अधिकारियों ने मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन जब पोल खुली तो आला अधिकारी सकते में आ गए। आनन फानन में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में एक कांस्टेबल को निलंबित (Constable Suspended) किया गया है, जबकि दूसरे कांस्टेबल समेत थाना प्रभारी को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच करके रिपोर्ट आला अधिकारियों तक भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बरेली के बहेड़ी थाने में सोमवार की देर रात कांस्टेबल मोनू और योगेश आपस में भिड़ गए। दोनों ने गाली गलौच की और इसके बाद हाथापाई करने लगे। आरोप है कि इस दौरान मोनू ने दारोगा की पिस्तौल उठा ली और योगेश पर फायर करने का प्रयास किया। उसने एक गोली भी चलाई, लेकिन फायर मिस हो गया। इसके बाद योगेश ने भागकर जान बचाई।
थाने में गोली चलने से हड़कंप मच गया। दोनों को पकड़कर समझाने का प्रयास किया कि अगर मामला आला अधिकारियों तक पहुंचे तो दोनों पर कार्रवाई तय है। हालांकि थाने से ही किसी ने इस घटना की जानकारी आला अधिकारियों तक पहुंचा दी। एसपी काइम मुकेश प्रताप सिंह को मामले की जानकारी मिली तो तुरंत थाने पहुंच गए। उन्होंने दोनों कांस्टेबल से बातचीत की। पता चला कि दोनों के बीच विवाद महिला सिपाही को लेकर हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मोनू पिछले काफी समय से अपने साथी कांस्टेबल योगेश से नाराज था। मोनू का कहना है कि वो आए दिन बेइज्ज्ती करता है। उसने सोमवार को भी गालीगलौच की, जिससे वो धैर्य खो बैठा। बाद में पता चला कि दोनों के बीच महिला सिपाही को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा हैं। इस पूरे घटना की जानकारी एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के पास पहुंची तो उन्होंने मोनू को निलंबित करके अन्य अन्य अधिकारियों को भी लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।