गोरखपुर में छात्रा को बंधक बनाकर युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, विरोध करने पर पीटा
यह वारदात गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने पांच आरोपियों पर केस दर्ज किया है। आरोपियों में एक नाबालिग है।;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में छात्रा को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) करने का मामला सामने आया है। आरोपियों में एक नाबालिग है। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराकर तीन आरोपियों को अरेस्ट (Arrest) कर लिया है, जबकि दो फरार चल रहे हैं। पुलिस का कहना बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र की घटना है। यहां एक स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा अपने सहपाठी के साथ कुसम्ही जंगल में घूमने गई थी। यहां बदमाशों ने दोनों को पकड़ लिया और सहपाठी को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद मारपीट करके उसे भगा दिया।
सहपाठी के भागने के बाद बदमाश छात्रा को उठाकर एक किलोमीटर भीतर जंगल में ले गए। यहां उन्होंने दुष्कर्म करना चाहा तो छात्रा ने विरोध किया। इस पर बदमाशों ने छात्रा को पीटना शुरू कर दिया और उसके मुंह में भी कपड़ा ठूंस दिया ताकि वो शोर न मचा सके। इसके बाद आरोपियों ने एक-एक करके छात्रा के साथ दरिंदगी की।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। करीब तीन घंटे बाद छात्रा जंगल से बाहर निकली और घर पहुंची। उसकी हालत देखकर परिजनों को शक हुआ। पूछने पर भी छात्रा ने कुछ नहीं बताया और अपने कमरे में जाकर कुंडी लगा ली। रात को जब मां ने दरवाजा खुलवाया और छात्रा से बात की तो वो रो पड़ी और आपबीती सुना दी।
इसके बाद पीड़िता के परिजन थाने पहुंचे और वारदात की शिकायत दी। पुलिस ने बताए गए स्थान पर जाकर जांच की और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि यह वारदात 27 जून की थी और सिकरी के रहने वाले लवकुश पासवान, वकील पासवान, भोलू यादव और सुरेंद्र पासवान के अलावा नाबालिग के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट में केस दर्ज किया। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकी दो आरोपियों की तलाश चल रही है।