हाथरस सड़क हादसे में छह कांवड़ियों की मौत पर बड़ी कार्रवाई, एसपी विकास वैद्य हटाए गए, पढ़िये वजह
हाथरस में शुक्रवार की देर रात डंपर ने सात कांवड़ियों को कुचल दिया था। हादसे में छह कांवड़ियों की मौत हो गई थी। इस हाथरस के एसपी विकास वैद्य पर इस हादसे की गाज गिरी है। पढ़िये रिपोर्ट...;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) में एक डंपर से कुचलकर छह कांवड़ियों की मौत के मामले में योगी सरकार (Yogi Government) ने बड़ी कार्रवाई की है। यूपी सरकार (UP Government) ने पुलिस अधीक्षक विकास वैद्य (SP Vikas Vaidya) को पद से हटा दिया है। अब उन्हें सेनानायक मिर्जापुर के पद पर भेजा गया है। वहीं 39वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक देवेश पांडे (Devesh Pandey) को हाथरस का नया एसपी बनाया गया है। विकास वैद्य के तबादले के पीछे काम में लापरवाही को कारण बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार की देर रात करीब डेढ़ बजे हाथरस-सादाबाद मार्ग पर स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल के नजदीक डंपर ने सात कांवड़ियों को कुचल दिया था। हादसे में पांच कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक घायल को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। यह सभी कांवड़िये मध्य प्रदेश के ग्वालियर के उटीला जिले के रहने वाले थे। हादसे का शिकार कांवड़ियों की शिनाख्त नरेश पुत्र रामनाथ उमर, रमेश पुत्र नत्था सिंह, रणवीर सिंह पुत्र अमर सिंह, जबर सिंह पुत्र सुल्तान सिंह, विकाश पुत्र प्रभु दयाल के रूप में हुई।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए उपचार के समुचित उपचार के निर्देश दिए। साथ ही मामले की जांच के भी आदेश दिए। योगी सरकार ने इस हादसे के लिए एसपी विकास वैद्य की लापरवाही को भी कारण माना। ऐसे में एसपी विकास वैद्य को उनके पद से हटा दिया। अब उन्हें ट्रांसफर कर 39वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक पद पर मिर्जापुर भेजा है। उनके स्थान पर 39वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक देवेश पांडे को हाथरस का नया एसपी बनाया गया है।
कांवड़ियों की जानमाल की हो हिफाजत
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिला पुलिस और प्रशासन को कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति कांवड़ यात्रा के दौरान उत्पात करता है और धार्मिक उन्माद पैदा करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
बता दें कि कल यानी शनिवार को मेरठ में विशेष संप्रदाय के दो युवकों ने कांवड़ यात्रा पर थूका था। एक आरोपी भाग निकलने में कामयाब रहा, जबकि कांवड़ियों ने दूसरे को धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। गुस्साए कांवड़ियों ने हाईवे पर जाम लगाकर पुलिस चौकी में भी तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दूसरे आरोपी को भी जल्द अरेस्ट करने का आश्वासन दिया था। साथ ही, चार कांवड़ियों को भी हरिद्वार लेकर गई थी ताकि दोबारा से गंगाजल लाकर लाया जा सके ताकि विशाल कांवड़ यात्रा आगे रवाना हो सके।