UP: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के सांसद भाई अफजाल अंसारी पर एक्शन, 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क के आदेश जारी

गाजीपुर जिला प्रशासन ने आज बसपा सांसद अफजाल अंसारी की चार संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया। इसकी कुल कीमत 15 करोड़ बताई जा रही है।;

Update: 2022-07-24 10:15 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार भूमाफियाओं (Land Mafia) और गैंगस्टरों (Gangsters) के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी (Zero Tolerance Policy) के तहत सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में गाजीपुर (Ghazipur) में डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के भाई और बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी (BSP MP Afzal Ansari) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। जिला प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजीपुर जिला प्रशासन ने आज बसपा सांसद अफजाल अंसारी की चार संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया। इसकी कुल कीमत 15 करोड़ बताई जा रही है। योगी सरकार के आदेश पर अभी तक मुख्तार अंसारी, उसकी पत्नी और बेटे की अरबों रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी, लेकिन यह पहला मौका है, जब मुख्तार के भाई और उसके परिवार की संपत्तियां जब्त करने की कार्रवाई शुरू हो गई है।

मुख्तार की गाजीपुर से लेकर लखनऊ तक अवैध संपत्ति को कुर्क या फिर ध्वस्त किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि मुख्तार की मां के नाम पर 24 करोड़ की संपत्ति को भी जब्त किया जा चुका है। उन्होंने मुख्तार की मां ने इस संपत्ति को उसके बेटों के नाम पर ट्रांसफर कर दिया गया था, जिसके बाद जिला प्रशासन ने इस संपत्ति को जब्त कर लिया था।

गाजीपुर के एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि माफिया शासन को खत्म करने के लिए हम गैंगस्टरों के खिलाफ केस दर्ज कर रहे हैं। अफजाल अंसारी के बेटे द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई लगभग 15 करोड़ की संपत्ति आज गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत जब्त की जाएगी। 

Tags:    

Similar News