यूपी में हवाई जहाज से होगी ऑक्सीजन की आपूर्ति, कोरोना से मरने वालों का फ्री में होगा अंतिम संस्कार

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए योगी सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार बैठकें लेकर ताजा हालात की समीक्षा कर उन खामियों को दूर करने में जुटे हैं, जो कि कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहे मरीजों के लिए मौत का सबब बन सकती हैं। कोरोना के खिलाफ प्रदेश सरकार के ताजा निर्णय जानने के लिए जुड़े रहिये।;

Update: 2021-04-25 07:25 GMT

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए अहम निर्णय लिया है। इसके तहत अब ट्रेनों के साथ ही हवाई जहाज से भी ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। सरकार का दावा है कि अस्पतालों में बेडों की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है।

टीम-11 के साथ बैठक में सीएम योगी ने कहा कि पश्चिम यूपी के लिए हिंडन से ऑक्सीजन एयरलिफ्ट कराने की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। लिक्विड ऑक्सीजन लाने के लिए हवाई जहाज से दो खाली टैंकर बोकारो भेजे जाएंगे। वहां पर इन टैंकरों में ऑक्सीजन भरने के बाद ट्रेन से लखनऊ लाए जाएंगे। सीएम ने कहा कि बोकारो से लखनऊ के बीच ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है। यह ट्रेन लगातार ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करेगी।

कोरोना से जान गंवाने वालों का निशुल्क होगा अंतिम संस्कार

सीएम योगी ने आदेश दिया है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत पर अंतिम संस्कार के लिए कोई शुल्क नहीं लगाया जाएगा। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया मृतक के धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप कराई जाएगी। बता दें कि प्रदेश के कई जिलों से श्मशान घाटों पर लंबी लाइन और अव्यवस्थाओं की तस्वीरें सामने आ रही थीं। लोग आरोप लगा रहे थे कि कई जगहों पर अंतिम संस्कार के लिए मोटा पैसा मांगा जा रहा है। 

एंबुलेंस सेवाओं में लगे कर्मचारियों की छुट्टियांं रद

प्रदेश में एंबुलेंस सेवाओं में लगे 16 हजार से अधिक कर्मचारियों की छुट्टी रद कर दी गई है। सीएम योगी ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि एंबलेंस सेवा में तेजी लाई जा सके। उन्होंने एंबुलेंस रिस्पांस टाइम को भी कम करने के आदेश जारी किए हैं। 

लखनऊ और वाराणसी में कोविड अस्पताल

सीएम योगी ने बताया कि लखनऊ और वाराणसी में डीआरडीओ की ओर से बनाए जा रहे दो कोविड अस्पताल 30 अप्रैल तक चालू हो जाएंगे। दोनों अस्पतालों में अनुभवी चिकित्सकों के साथ ही अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

प्रत्येक व्यक्ति की जान बचाना जिम्मेदारी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार के लिए प्रत्येक व्यक्ति की जान बेहद महत्वपूर्ण है। लोगों की जिंदगियां बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना के खिलाफ पूरी इमानदारी और लगन के साथ काम करें ताकि प्रदेश की जनता को इस महामारी से जल्द से जल्द निजात दिलाई जा सके। 

Tags:    

Similar News