CM Yogi Today : सीएम योगी ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए गोद लिए चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जानिये कौन से जिलों पर रहेगी विशेष नजर
उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जोर-शोर से चल रही तैयारियों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीन जिलों में चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) को गोद ले लिया है। इन चारों सीएचसी को सरकार की ओर से पत्र भेजकर वहां मौजूदा संसाधनों की सूची मांगी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यानाथ ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि कोरोना की दिसंबर माह में आने वाली संभावित तीसरी लहर की तैयारियों के प्रति आम लोगों में भी संजीदगी पैदा की जा सके। प्रदेश में तीसरी लहर से निपटने के लिए एक ओर जहां 12 साल से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों को कोरोना वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जा रही है, वहीं स्वास्थ्य केंद्रों पर भी बच्चों के लिहाज से सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। यही नहीं, प्रत्येक जिले में महिलाओं और बच्चों के लिए स्पेशल कोविड अस्पताल भी बनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीन जिलों की चार सीएचसी को गोद लिया है।
इन तीन जिलों की सीएचसी को लिया गोद
सीएम योगी ने गोरखपुर, वाराणसी और अयोध्या की चार सीएचसी को गोद लिया है। इनमें गोरखपुर में सीएचसी जंगल कौड़िया और सीएचसी चरगांवा के साथ ही वाराणसी के सीएचसी हाथी बाजार और अयोध्या में मसौधा स्थित सीएचसी शामिल हैं। सरकार ने इन चारों सीएचसी में उपलब्ध सुविधाओं का ब्यौरा संबंधित अधिकारियों से मांगा है। इसके बाद यहां कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जरूरी अन्य जरूरी सुविधाओं को मुहैया कराया जाएगा।