बलरामपुर में शक्तिपीठ की आराधना करने के बाद गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, अधिकारियों को दिए अहम दिशा-निर्देश

सीएम योगी बुधवार सुबह 10:30 बजे गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने एनेक्सी भवन जाकर गोरखपुर-बस्ती मंडल में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। शाम को वे आरएसएस के गुरु पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।;

Update: 2021-08-04 07:17 GMT

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की सुबह बलरामपुर देवीपाटन शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना की। उन्होंने शक्तिपीठ परिसर में स्थित गौशाला में जाकर गायों को हरा चारा खिलाकर गौ सेवा भी की। इसके बाद सीएम योगी गोरखपुर रवाना हो गए। गोरखपुर में वे आरएसएस के गुरु पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी बुधवार सुबह 10:30 बजे गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने एनेक्सी भवन जाकर गोरखपुर-बस्ती मंडल में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निदान सुनिश्चित कराया जाए।

सीएम योगी यहां से एक मीडिया संस्थान के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए महायोगी बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह पहुंचे। शाम को गोरखपुर क्लब में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गुरु पूजन कार्यक्रम में हि‍स्सा लेंगे। इस कार्यक्रम के बाद सीएम योगी गोरखपुर से वापसी करेंगे। 

Tags:    

Similar News