सीएम योगी ने SP पर किया तीखा हमला, अखिलेश बोले- धोखे और झूठ की राजनीति कर BJP ने किया जनता को तबाह

Update: 2022-06-19 12:04 GMT

उत्तर प्रदेश(Uttar Pardesh) के आजमगढ़(Azamgarh) में होने वाले लोकसभा उपचुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) वहां पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आयोजित जनसभा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है। योगी ने कहा कि सपा, बसपा (SP-BSP) समेत अन्य दलों से दूरी बनाने के बाद ही राज्य का विकास होगा। उन्होंने अग्निपथ योजना का स्वागत किया है। अखिलेश यादव जिले में कोरोना काल में भी नहीं आए। ये निरहुआ के समर्थन में आजमगढ़ वोट मांगने गए थे।

उन्होंने कहा कि कोरोना में तीन बार आकर जनता से मिला था। यहां तक की कोरोना से जूझ रहे लोगों को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मदद की जगह बीजेपी व मोदी का टीका न लगवाने के लिए गुमराह तक किया। आजमगढ़ में 35 लाख लोगों को राशन मिला है। लोकसभा उपचुनाव में सपा में सपा और बसपा को राज्य की जनता से कई बार मौका दिया। लेकिन इन्होंने जनता को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि 2017 में हुए जहरीली शराब कांड में सपा नेताओं के नाम सामने आए थे।

उन्होंने कहा कि आजमगढ़ को आतंकगढ़ मत बनने दिया जाए। यहां क्राइम की घटनाएं हुई है। शिब्ली कालेज में अजीत राय की हत्या बसपा सरकार में हुई और गौ भक्त सुंदर यादव। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट बनने से विकास और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेव सड़क ही नहीं, बल्कि युवाओं के लिए नौकरी और रोजगार के अवसर है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने किया सीए पर पलटवार

आजमगढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया है। अखिलेश यादव का कहना है कि बीजेपी सरकार की जनविरोधी और गलत नीतियों का खामियाजा देश और यूपी के लोग भुगत रहे है। उन्होंने कहा कि धोखे और झूठ की राजनीति कर समाज के हर वर्ग को तबाह कर दिया है। किसान, नौजवान, व्यापारी सभी भाजपा सरकार से नाराज और आक्रोशित है। यूपी में महंगाई, बेरोजगारी और अपराध अपने चरम पपर है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता अपनी बात झूठ से शुरू कर और झूठ पर ही खत्म करते हैं। सपा ने आजमगढ़ और पूर्वांचल के विकास के लिए काम किया है। बीजेपी ने आजमगढ़ की उपेक्षा और बदनाम किया है।

Tags:    

Similar News