CM Yogi: सीएम योगी ने हैदराबाद में भाग्य लक्ष्मी मंदिर में की शक्ति आराधना, BJP की बैठक का दूसरा दिन आज

भारतीय जनता पार्टी की हैदाराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का आज अंतिम दिन है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को भाग्य लक्ष्मी मंदिर में पूजन के साथ दिन की शुरुआत की।;

Update: 2022-07-03 06:32 GMT

भारतीय जनता पार्टी की हैदराबाद में आज दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP Meeting in Hyderabad) का आज अंतिम दिन है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज हैदराबाद के चारमीनार स्थित भाग्य लक्ष्मी मंदिर (Shri Bhagya Laxmi Mandir Charminar) पहुंचकर पूजा-अर्चना करके अपने दिन की शुरुआत की। उन्होंने मां शक्ति की अराधना करके लोगों के कल्याण के लिए मन्नत मांगी।  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी की दो दिन की कार्यकारिणी की बैठक में आज आखिरी दिन कई राजनीतिक प्रस्ताव पास हो सकते हैं। इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर भी चर्चा होने की भी खबर है। साथ ही देश के मौजूदा हालात और पार्टी के समक्ष आ रही चुनौतियों से उबरने की भी रणनीति पर विचार होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। 

इसके लिए आज शाम हैदराबाद के परेड मैदान में विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया है। बताया जा रहा है कि हैदराबाद में करीब 18 साल बाद बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन हुआ है। इससे पहले हैदराबाद में 2004 में कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस बैठक में शिरकत कर रहे हैं। 

उन्होंने हैदराबाद स्थित श्री भाग्यलक्ष्मी मंदिर में मां लक्ष्मी जी का पूजन एवं दर्शन करने के उपरांत ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'आज हैदराबाद स्थित श्री भाग्यलक्ष्मी मंदिर में माँ लक्ष्मी जी के पावन दर्शन-पूजन से मन अभिभूत है। मां लक्ष्मी सभी का कल्याण करें। सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो। जय मां भाग्यलक्ष्मी!'


Tags:    

Similar News