Transfer Posting in UP: सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग में तबादलों में गड़बड़ी का लिया संज्ञान, दो दिन में रिपोर्ट पेश करने का आदेश

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में तबादलों में गड़बड़ी को लेकर बवाल मचा है। प्रांतीय चिकित्सा सेवा ( पीएमएस) एसोसिएशन ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस कड़ी में 14 जुलाई को प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। उधर, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आज कन्नौज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।;

Update: 2022-07-12 11:00 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने स्वास्थ्य विभाग में तबादलों पर कथित गड़बड़ी पर मचे बवाल को लेकर संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित करके दो दिन के भीतर रिपोर्ट तैयार करके पेश करने का आदेश दिया है। मामले को लेकर प्रांतीय चिकित्सा सेवा (पीएमएस) ने इन तबादलों में गड़बड़ी (Irregularities In Transfers) पर कड़ा रोष व्यक्त किया है। इस कड़ी में 14 जुलाई को व्यापक प्रदर्शन (Protest) करने की चेतावनी दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी की ओर से गठित टीम में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और संजय भूसरेड्डी शामिल हैं। इन तीनों अधिकारियों को दो दिन में आख्या तैयार कर सीएम को रिपोर्ट देनी है। प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद को पत्र लिखकर तबादलों पर सवाल उठाए थे। उनके पत्र के जवाब में अमित मोहन प्रसाद ने कहा था कि सब कुछ नियमानुसार हुआ है। इसके बाद भी कई लोगों ने तबादलों में गड़बड़ी के आरोप लगाया और बवाल जारी रहा। मांग उठने लगी कि जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाए।

सीएम योगी ने मचे बवाल पर संज्ञान लेकर उक्त निर्देश जारी किए। स्वास्थ्य विभाग में सीएमओ, सीएमएस, डाक्टर्स तथा पैरा मेडिकल स्टाफ के तबादलों में कथित गड़बड़ी को लेकर डॉक्टरों समेत तमाम कर्मचारी लामबंद हैं। प्रांतीय चिकित्सा सेवा (पीएमएस) की ओर से कहा गया है कि अगर जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होती तो 14 जुलाई को व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा।

डिप्टी सीएम ने कन्नौज अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आज कनौज के जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने हाजिरी रजिस्टर से लेकर दवा वितरण तक तमाम दस्तावेजों की जांच की। उन्होंने मरीजों से भी मुलाकात की और पूछा कि उन्हें किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों से सरकारी दवाओं की उपलब्धता से जुड़ा सवाल भी पूछा। इस दौरान ब्रजेश पाठक ने जिला अस्पताल के अधिकारियों को आदेश दिया कि किसी भी मरीज को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने अस्पताल में मौजूद कमियों को सूचीबद्ध किया और कहा कि जल्द तमाम व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 

Tags:    

Similar News