यूपी में 15487 जवान PAC का हिस्सा बने, सीएम योगी ने परेड की ली सलामी, बोले- 2017 से पहले पीएसी को समाप्त करने की रची गई थी साजिश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रिजर्व पुलिस लाइन में पीएसी रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। प्रदेश में 15487 जवान पीएसी का हिस्सा बन गए हैं।;

Update: 2022-07-12 06:14 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के रिजर्व पुलिस लाइन (Police Line) में पीएसी रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत परेड समारोह (Convocation Parade Ceremony) का आयोजन किया गया। इसके साथ ही प्रदेश में आज 15487 जवान पीएसी का हिस्सा बन गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लखनऊ में रिक्रूट पासिंग आउट परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर यूपी के खिलाफ साजिश (Conspiracy Against UP) रचने का आरोप लगाया। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पीएसी बल को साजिश के तौर पर समाप्त करने की जो साजिशें हो रही थीं, जिसके बाद 54 कंपनियों को समाप्त कर दिया गया था। आज जब परेड देख रहा था तो मुझे एहसास हुआ कि उत्तर प्रदेश की सुरक्षा में सेंध लगाने की कितनी बड़ी साजिश थी।

सीएम योगी ने कहा कि होनहार जवानों को पुलिस बल का हिस्सा बनने से रोकने के लिए कैसे उन कंपनियों को समाप्त करते हुए इन नौजवानों को प्रदेश और देश की सेवा से वंचित करने का प्रयास किया गया था। हमने सरकार बनने के बाद भर्तियों को दोबारा शुरू किया। 2017 से पहले भर्ती रूकी थी, लेकिन हमने बिना भेदभाव के भर्ती की।

उन्होंने कहा हमने पिछले पांच वर्षों में एक लाख 62 हजार से अधिक पुलिस आरक्षियों की सफलतापूर्वक भर्ती व प्रशिक्षण को आगे बढ़ाया गया। छह माह के अपने सफलतम प्रशिक्षण के कारण आज प्रदेश के 87 केंद्रों में यह दीक्षांत परेड का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने इसके लिए सभी रिक्रूट आरक्षियों और उनके परिजनों को बधाई दी।

सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का युवा बड़े गौरव के साथ कह सकता है कि मैं भारत के हृदय स्थल उत्तर प्रदेश का निवासी हूं। बेहतरीन कानून व्यवस्था के माध्यम अपनी छवि को परिवर्तित करने का जो कार्य उत्तर प्रदेश ने किया है, आज उसकी सर्वत्र सराहना होती है। बेहतरीन कानून व्यवस्था का परिणाम है प्रदेश में बेहतरीन निवेश। प्रदेश में इसके माध्यम से रोजगार सृजन की जो अनंत संभावनाएं विकसित हुई, उत्तर प्रदेश में हर एक तबके के मन में सुरक्षा का जो भाव पैदा हुआ, वह आज देखते बनता है।

कुल 15487 जवान पास आउट

उत्तर प्रदेश में 15487 जवान पीएसी का हिस्सा बन गए हैं। लखनऊ में 16 टुकड़ियों में 399 जवानों ने सीएम को सलामी दी। सबसे आगे बैंड की टुकड़ी मौजूद थी। बाकी जवानों की अलग-अलग शहरों में पासिंग आउट परेड हो रही है। लखनऊ में सलामी के समय डीजीपी पुलिस डीएस चौहान और पुलिस कमिश्नर ध्रुव कांत ठाकुर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News