Covid Third Wave : यूपी में स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार करने का अभियान शुरू, सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के तीसरी लहर की जो आशंका व्यक्त की जा रही है, उससे निपटने के लिए इन स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की बहुत बड़ी भूमिका होने जा रही है।;

Update: 2021-08-10 07:15 GMT

उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण पाने के साथ ही तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां बहुत पहले से चल रही है। अब इसी कड़ी में प्रदेश में स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार करने का अभियान भी शुरू कर दिया गया है। यह स्वयंसेवक गांवों में तैनात रहकर कोविड की आने वाली संभावित तीसरी लहर पर काबू पाने में अहम भूमिका निभाएंगे। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान का उद्घाटन किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के तीसरी लहर की जो आशंका व्यक्त की जा रही है, उससे निपटने के लिए इन स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की बहुत बड़ी भूमिका होने जा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश के दो लाख राजस्व गांवों में चार लाख स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैनात करने का निर्णय लिया है। इसके लिए आज से स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार करने का अभियान शुरू किया गया है। यह सुनिश्चित किया गया है कि प्रत्येक गांव में एक महिला और एक पुरुष स्वास्थ्य स्वयंसेवक की तैनाती हो।

सीएम योगी ने कोरोना वॉरियर्स के जज्बे को भी सलाम किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने कोरोना वॉरियर्स पर गर्व है। सभी के संयुक्त प्रयासों की वजह से ही प्रदेश कोरोना की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण पाने में सफल हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। हमें इससे भी निपटना है और आने वाली तीसरी लहर से निपटने के लिए भी पूरी तैयारियां रखनी हैं। उन्होंने कोविड पर नियंत्रण पाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देने के साथ ही लोगों से आह्वान किया कि वे वैक्सीनेशन कराने में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। 

Tags:    

Similar News