सीएम योगी ने अयोध्या में रामलला के किए दर्शन, स्व. परमहंस रामचंद्र दास को दी श्रद्धांजलि, पढ़िये क्या कहा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर हैं। उन्होंने यहां हनुमानगढ़ी के दर्शन किए और स्व. परमहंस रामचंद्र दास महाराज को श्रद्धांजलि दी। दोपहर दो बजे तक सीएम चित्रकूट रवाना हो गए।;

Update: 2022-07-31 08:17 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज अयोध्या (Ayodhya) दौरे पर हैं। वे दोपहर करीब 12 बजे को राम कथा पार्क स्थित हेलीपैड पर पहुंचे और यहां से सड़क मार्ग से होते हुए हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) गए। यहां पर दर्शन के बाद रामलला का पूजन किया। उन्होंने दिगंबर अखाड़े पहुंचकर स्व. परमहंस रामचंद्र दास महाराज (Paramahamsa Ramchandra Das) को श्रद्धांजलि दी। करीब दो घंटे अयोध्या रहने के बाद सीएम योगी चित्रकूट (Chitrakoot) के लिए रवाना हो गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राम मंदिर आंदोलन के सूत्रधार रहे दिगंबर अखाड़ा के महंत दीवानगण परमहंस रामचंद्र दास की आज 19वीं पुण्यतिथि है। अयोध्या में कई स्थानों पर सैकड़ों भक्तों समाधि स्थल पर पहुंचकर महंत परमहंस रामचंद्र दास को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

उनके शिष्य आचार्य नारायण मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए 1949 से लड़ाई लड़ी गई। आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि परमहंज जी का सपना था कि अयोध्या और काशी में भव्य निर्माण मंदिर हो। आज उनका सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के अयोध्या पहुंचने से अयोध्यावासियों में खुशी की लहर है।

Tags:    

Similar News