यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत बिगड़ी, सीएम योगी ने अस्पताल पहुंचकर पूछा हाल तो दिया यह जवाब
पूर्व सीएम कल्याण सिंह 17 जुलाई की दोपहर तक बेहतर महसूस कर रहे थे, लेकिन शाम को सांस लेने में तकलीफ के साथ पेट फूलने की शिकायत की। इसके बाद उन्हें तुरंत ऑक्सीजन सपोर्ट पर शिफ्ट कर दिया गया।;
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत बीती रात बिगड़ गई थी, लेकिन अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज दोबारा से संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचकर उनका हाल जाना। इस दौरान कल्याण सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी। सीएम ने उनके उपचार में लगे चिकित्सकों से भी बातचीत की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व सीएम कल्याण सिंह 17 जुलाई की दोपहर तक बेहतर महसूस कर रहे थे, लेकिन शाम को सांस लेने में तकलीफ के साथ पेट फूलने की शिकायत की। इसके बाद उन्हें तुरंत ऑक्सीजन सपोर्ट पर शिफ्ट कर दिया गया। साथ ही तमाम विशेषज्ञों की सलाह अनुसार उपचार को अनुकूलित किया गया। नए संक्रमण, सेप्सिस की संभावना को देखते हुए एंटीबायोटिक्स और एंटीफंगल का विस्तार किया गया।
कल्याण सिंह की तबीयत बिगड़ने की सूचना पाकर सीएम योगी आज दोबारा संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचे और उनकी हालत के बारे में डॉक्टरों से बातचीत की। इस दौरान डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत अभी स्थिर है। सीएम योगी ने कल्याण सिंह से भी बातचीत की। बता दें कि यह तीसरा मौका था, जब सीएम योगी कल्याण सिंह से मिलने पहुंचे। वे फोन पर भी लगातार चिकित्सकों से पूर्व सीएम के स्वास्थ्य की अपडेट लेते रहते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को 21 जून को अनियंत्रित रक्त शर्करा और रक्तचाप आदि की शिकायत के बाद उन्हें लखनऊ के लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया था। यहां उनका इलाज चल रहा था, लेकिन 3 जुलाई की रात रक्तचाप अत्यधिक बढ़ने के कारण कल्याण सिंह को माइनर अटैक पड़ा, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था। इसके बाद चार जुलाई को उन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया। प्रधानमंत्री मोदी खुद कल्याण सिंह के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। वह फोन पर कल्याण सिंह के बारे में जानकारी लेते रहते हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, शाहनवाज हुसैन, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम नेता अस्पताल का दौरा कर चुके हैं।