CM Yogi Today : साढ़े चार साल में पहली बार केशव प्रसाद मौर्य के घर पहुंचे सीएम योगी, यह थी अहम वजह
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ आरएसएस के संयुक्त महासचिव डॉक्टर कृष्ण गोपाल और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।;
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए लखनऊ के बीजेपी मुख्यालय में चल रही बैठक के दिन सीएम योगी आदित्यनाथ अचानक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलने उनके आवास पर पहुंच गए। साढ़े चार साल में यह पहला मौका था, जब योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम मौर्य के घर पहुंचे थे। यहां उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य को उनके बेटे की शादी के लिए बधाई दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ आरएसएस के संयुक्त महासचिव डॉक्टर कृष्ण गोपाल और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य के घर 7 कालिदास मार्ग पर बीजेपी कोर कमेटी के सदस्यों का लंच कार्यक्रम रखा गया था। इसी बीच अचानक सीएम योगी आदित्यनाथ भी वहां पहुंच गए। यहां उन्होंने सबसे मुलाकात की और केशव प्रसाद मौर्य को हाल में हुई उनके बेटे की शादी के लिए बधाई दी।
इसलिए बड़ी घटना
सीएम योगी का डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के घर जाकर मुलाकात करना बड़ी घटना। दरअसल, पिछले काफी समय से दोनों के बीच दूरियां बढ़ने की खबरें सामने आती रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आगामी चुनाव लड़ने के विषय पर केशव प्रसाद मौर्य ने पिछले दिनों कहा था कि यह फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा। यही नहीं, कई मौकों पर केशव प्रसाद मौर्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते वक्त सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम का जिक्र नहीं किया। यहां तक कि उन जगहों पर भी उन्होंने मुख्यमंत्री का नाम नहीं लिया, जहां उल्लेख करना बेहद जरूरी था। बहरहाल, यह मुलाकात क्या रंग लाती है, यह जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा।