फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल से 10 दिन में 40 बच्चों की मौत, सीएम योगी प्रभावित जिलों के दौरे पर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मधुरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद में स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीमें भेजने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों को मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी कारगर कदम तत्काल उठाने के निर्देश दिए हैं।;
उत्तर प्रदेश में कोविड की तीसरी लहर (Covid Third Wava) की दस्तक देने से पहले डेंगू (Dengue) और वायरल (Viral) बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। फिरोजाबाद (Firozabad) में सर्वाधिक कहर देखा जा रहा है। यहां बीते दस दिनों में 40 बच्चों की मौत इन बीमारियों से हो चुकी है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज प्रभावित जिलों का दौरा कर हालात का जायजा ले रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद में कहा है कि प्रदेश में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। यहां पर डेंगू के संदिग्ध मामले पाए गए हैं। तेजी के साथ यहां के 8-9 मोहल्लों में संदिग्ध डेंगू के मामले देखने को मिले। अब तक लभगभ 32 बच्चों और 7 व्यस्कों की मृत्यु हुई है। हम जानना चाहते हैं कि क्या ये सब मामले डेंगू के हैं या फिर कोई और मामले हैं। इसके लिए हम जांच भी करा रहे हैं। शासन स्तर पर अगर किसी से कोई लापरवाही हुई है तो उसकी जवाबदेही भी तय की जाएगी।
फिरोजाबाद की सीएमओ नीता कुलश्रेष्ठा ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मधुरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद में स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीमें भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हाल में हुई बच्चों की मौत संदिग्ध डेंगू या वायरल की वजह से है। यह मौतें कोविड की तीसरी लहर का संकेत नहीं देती। उन्होंने कहा कि सीएम आज मेडिकल कॉलेज और सुदामा नगर का दौरा करेंगे, जहां चार बच्चों की मौत हुई है। विशेषज्ञ की टीमें मौत जांच के लिए यहां मौजूद हैं।
उधर, फिरोजाबाद के बीजेपी सांसद मनीष असीजा (Firozabad MLA Manish Asija) ने दावा किया कि कुछ दिनों के भीतर 40 बच्चों की मौत हो चुकी है। ज्यादातर मामलों में मरीजों में बुखार और ब्लड प्लेटलैट्स का कम होना कारण रहा है।