UP IPS Transfer: सीएम योगी का बड़ा फैसला, 21 IPS अफसरों का तबादला, जानिये पूरी सूची

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। साथ ही पांच जिलों के एसपी भी बदले हैं।;

Update: 2022-06-25 05:03 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कानून व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए आईपीएस (IPS) अफसरों का तबादला किया है। तबादला सूची में 21 आईपीएस अफसरों के साथ ही पांच जिलों के एसपी (IAS) का नाम शामिल है। इसमें एसपी से डीआईजी बने अफसरों के साथ ही दो एडीजी और दो आईजी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। लखनऊ (Lucknow) और कानपुर (Kanpur) पुलिस कमिश्नरेट के साथ कुछ और आईपीएस अफसरों के भी तबादले हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी (Varanasi) सुभाष चन्द्र दुबे को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की नई जिम्मेदारी दी गई है। राजेश मोदक को लखनऊ सीबीसीआईडी का नया आईजी बनाया गया है। कविंद्र प्रताप सिंह को पीएसी मुख्यालय लखनऊ का आईजी बनाया गया है. जबकि एस के भगत को यूपी पुलिस लखनऊ के भवन और कल्याण विभाग का आईजी बनाया गया है। अपर्णा कुमार को आईजी पीएसी सेंट्रल जोन बनाया गया है। सुभाष चंद्र दुबे को ट्रैफिक निदेशालय लखनऊ का डीआईजी बनाकर भेजा गया है। डॉक्टर के एजिलरसन आईजी यूपी 112 मुख्यालय लखनऊ में तैनात किए गए हैं।

इसी प्रकार प्रकाश डी को अध्यक्ष और निदेशक यूपी पुलिस आवास निगम बनाया गया है। जकी अहमद एडीजी पीटीसी सीतापुर बनाए गए हैं। राजा श्रीवास्तव को एडीजी कार्मिक पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनाती दी गई है। सचिंद्र पटेल को 44वीं पीएसी मेरठ के कमांडेंट की कमान संभालेंगे।

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के दो पुलिस उपायुक्तों का तबादला किया गया है। विपिन कुमार मिश्रा को चित्रकूट धाम का डीआईजी बनाया गया है। एसके भगत भवन और कल्याण यूपी पुलिस लखनऊ में बतौर आईजी रहेंगे। राकेश प्रकाश सिंह को मिर्जापुर का डीआईजी बनाया है।

इन जिलों के एसपी बदले

यूपी के 5 जिलों के एसपी का तबादला किया गया है। अविनाश पांडे को मऊ, यशवीर सिंह को सोनभद्र, अमित कुमार आनंद को सिद्धार्थनगर और सूर्यकांत त्रिपाठी को वाराणसी ग्रामीण का नया एसपी बनाया गया है। लखनऊ कमिश्नरेट में डीसीपी वेस्ट सोमेन बरमा को एसपी सुल्तानपुर के पद पर तैनाती दी गई है। इसी प्रकार डीआईजी भी बदले गए हैं। विपिन कुमार मिश्रा को चित्रकूट धाम, राकेश प्रकाश सिंह को मिर्जापुर, आरके भारद्वाज को बस्ती और अमरेंद्र प्रसाद सिंह को अयोध्या के डीआईजी की नई जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा अमित वर्मा को डीआईजी एसआईटी मुख्यालय लखनऊ और सुभाष चंद्र दुबे को डीआईजी ट्रैफिक निदेशालय लखनऊ की कमान दी गई है. 

Tags:    

Similar News