सीएम योगी ने कोटेदारों को दी CSC की बड़ी सौगात, जनता को मिलेगी यह सुविधाएं

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में कोटेदारों को कॉमन सर्विस सेंटर की तर्ज पर जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराने की बड़ी सौगात दी। इससे पूर्व उन्होंने जनता दरबार लगाया और रामलीला मैदान के सौंदर्यीकरण का भी लोकार्पण किया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...;

Update: 2022-07-14 07:13 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कोटेधारों के लाभांश में वृद्धि के लिए आज राज्‍य सरकार (UP Government) और सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के बीच एमओयू साइन किया है। एमओयू साइन होने के बाद अब कोटेदार CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) की तर्ज पर सुविधाएं दे पाएंगे। लोग राशन कार्ड (Ration Card), आधार कार्ड (Aadhar card), पैन कार्ड (Pan Card) और वोटर कार्ड (Voter Card) से जुड़े कार्य अब कोटेदारों के यहां करा सकेंगे। कोटेदारों को सीएससी का दर्जा देने की कार्ययोजना सरकार के सौ दिन के लक्ष्य के अंतर्गत पूरी की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में जिले के कोटेदारों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि इस एमओयू से कोटेदारों के लाभांश में वृद्धि होगी। सरकार का मंत्र है कि सबको राशन, सबको पोषण मिले। इसे साकार करने में उचित दर विक्रेताओं (कोटेदारों) की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने इस एमओयू के लाभ से अवगत कराते हुए कोटेधारकों का उत्साहवर्धन किया।

बता दें कि यूपी में राशन की उचित दर की दुकानों की संख्या 80 हजार के करीब हैं। कॉमन सर्विस सेंटर बनाए जाने से जहां कोटेदारों की आय में वृद्धि होगी तो वहीं जनता को भी ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी। यहां लोग तमाम वो सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं, जो कि सीएससी पर मिलती है। इस फैसले को सीएम योगी की कोटेदारों के साथ ही आम जनता के लिए भी बड़ा उपहार बताया जा रहा है।

जनता दरबार लगाया

सीएम योगी ने आज गोरखपुर में जनता दरबार भी लगाया और लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व सीएम योगी ने सावन माह के पहले दिन गोरखपुर के मानसरोवर मंदिर में शिवलिंग की पूजा-अर्चना की। साथ ही उन्होंने गोरखपुर मंदिर प्रांगण में स्थित गौशाला में गोवंश की सेवा भी की। इसके अलावा गोरखपुर में रामलीला मैदान के सौंदर्यीकरण का भी लोकार्पण किया। 

Tags:    

Similar News