Black Fungus In UP : सीएम योगी ने ब्लैक फंगस को किया महामारी घोषित, जानिये महामारी के खिलाफ लड़ाई का पूरा प्लान
टीम-9 के साथ आज समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने कहा कि ब्लैक फंगस को प्रदेश मे महामारी घोषित करने की प्रक्रिया आज ही पूरी करके आदेश जारी कर दिया जाए। उन्होंने ब्लैक फंगस से प्रभावित व्यक्तियों के उपचार के सभी प्रबन्ध भी सुनिश्चित करने को कहा है।;
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राज्य में बढ़ते ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मामलों को देखते हुए इसे महामारी घोषित करने का निर्देश दे दिया है। टीम-9 के साथ आज समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए सभी जनपदों में ब्लैक फंगस की दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनश्चित की जाए। साथ ही पोस्ट कोविड अवस्था में ब्लैक फंगस से प्रभावित व्यक्तियों के उपचार के सभी प्रबन्ध भी सुनिश्चित करने को कहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशों के क्रम में कोविड (Covid-19) की तर्ज पर ब्लैक फंगस को भी महामारी घोषित किया जाए। उन्होंने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने की प्रक्रिया आज ही पूरा कर प्रभावी कर देने का आदेश दिया। सीएम ने प्रदेश में कोरोना के ताजा हालात की भी समीक्षा की और लगातार कम हो रहे संक्रमण के लिए पूर्व में उठाए गए सभी कदमों पर संतोष व्यक्त किया। सीएम ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग मजबूती से जारी रखी जाए और कम हो रहे केसों के बावजूद कोविड प्रोटोकाल के पालन में किसी प्रकार की लापरवाही न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए।
बता दें कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के बीते गुरुवार तक 165 मरीज सामने आ चुके हैं, वहीं सात लोगों की मौत भी हो गई है। मेरठ में तीन और लखनऊ में चार लोगों की मौत हुई है। ब्लैक फंगस का कहर बढ़ने के साथ ही मार्केट में इससे जुड़ी दवाइयों की भी कालाबाजारी होने लगी है। प्रदेश सरकार ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के आदेश पहले से दे रखे हैं। साथ ही मरीजों का ब्योरा अपलोड करने के लिए प्रदेश सरकार ने अस्पतालों को एक पोर्टल का लिंक भी दिया है ताकि वास्तविक हालात पर 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित हो सके।