यूपी में कल से रेमडेसिविर इंजेक्शन की रोजाना 50 हजार डोज उपलब्ध कराएगी योगी सरकार, जानिये ऑक्सीजन को लेकर क्या तैयारी
प्रदेश सरकार अभी तक रेमडेसिविर इंजेक्शन की रोजाना 20 हजार डोज ही उपलब्ध करा पा रही थी। योगी सरकार का दावा है कि प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई भी बिना किसी बाधा के नियमित रूप से चल रही है।;
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार एक ओर जहां ऑक्सीजन की किल्लत को पूरा करने में लगी है, वहीं रेमडेसिविर इंजेक्शन की बेहतर उपलब्धता की दिशा में भी लगातार काम किया जा रहा है। प्रदेश सरकार का दावा है कि कल यानी रविवार से पहले के मुकाबले दो गुना से भी अधिक रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में रेमडेसिविर की उपलब्धता को बढ़ाया गया है। पहले 20,000 डोज़ प्रतिदिन मिलते थे, लेकिन कल से यह संख्या 50,000 कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने का प्रयास भी लगातार किया जा रहा है। कल प्रदेश में 631 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई है।
वैक्सीनेशन अभियान में भी तेजी
योगी सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चलाने का निर्देश दिया है। कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, कानपुर और मेरठ में आज से 18 साल से ऊपर की आयुवर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हो गया है। यह कार्य पांच दिन के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद अन्य जिलों में 18 साल से ऊपर के आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन लगाने का अभियान शुरू हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1,02,64,986 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है। इसमें से 23,22,998 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगी है। आज से प्रदेश में 18-44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है।