CM Yogi: सीएम योगी ने मथुरा में 'राधा कृष्ण जी' के दिव्य स्वरूप का किया दर्शन, बोले- मन आज अत्यंत हर्षित
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय प्रवास के आखिरी दिन मंगलवार को सुबह श्री कृष्ण जन्मस्थान का दर्शन किया।उन्होंने जन्मस्थान परिसर में राधा कृष्ण जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की।;
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज मथुरा (Mathura) में श्रीकृष्ण जन्मभूमि (Shri Krishna Janmabhoomi) में पूजा अर्चना की तो वहीं बरसाना में राधा रानी जी (radha rani ji) के दिव्य स्वरूप के दर्शन किए। उन्होंने वृंदावन में रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम की कैथ लैब का भी उद्घाटन किया। सीएम योगी दो दिवसीय दौरे को पूरा करने के बाद आगरा (Agra) रवाना हो गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय प्रवास के आखिरी दिन मंगलवार को सुबह श्री कृष्ण जन्मस्थान का दर्शन किया। यहां उन्होंने गर्भगृह, ठाकुर केशव देव मंदिर, योगमाया मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने जन्मस्थान परिसर स्थित भागवत भवन में राधा-कृष्ण के दर्शन किए।
सीएम योगी ने कहा कि जनपद मथुरा में जगत के तारणहार भगवान श्रीकृष्ण की पावन जन्मभूमि पर प्रभु के दर्शन-पूजन कर मन अत्यंत हर्षित है। प्रभु का दर्शन सदैव राष्ट्रधर्म के अनुपालन हेतु सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है। जय श्रीकृष्ण!' सीएम योगी राधारानी के दर्शन करने के बाद संत विनोद बाबा से मिलने उनके आश्रम गए।
मथुरा को भी भव्य बनाया जाएगा
सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। उनके सामने करीब चार हजार करोड़ के विकास कार्यों का प्रस्ताव रखा गया। सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या की तरह मथुरा की नगरी को भी भव्य तरीके से सजाया जाएगा। सीएम योगी दोपहर बाद आगरा रवाना होने के लिए खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के स्थानीय नेताओं और जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।